नई दिल्ली: अक्सर कई लोगों को चाय पीने का बहुत ज्यादा शोक होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुड़ की चाय चीनी से कहीं ज्यादा आपके शरीर को फायदें पहुंचाती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको गुड़ की चाय से होने वाले फायदे बताने जा रहे हैं। अगर आपको कभी माइग्रेन या फिर सिरदर्द हो तो गाय के दूध से तैयार गुड़ की चाय पीनी चाहिए। इससे आराम मिलता है।
गुड़ की तासीर गर्म होती है, ये शरीर को गर्माहट देने और इम्यूनिटी बढ़ाने का जरिया माना जाता है। ठंड में गुड़ की चाय पीने से जुकाम और कफ से राहत मिलती है। इसके लिए आप गुड़ की चाय में अदरक, काली मिर्च और तुलसी पत्ता डाल कर पिएं। इससे सेवन से आप कफ और जुकाम की समस्या को दूर कर सकते हैं।
गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्व
गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें इसमें में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और बी, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, सुक्रोज, ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, मैग्नेशियम और मिनरल्स व विटामिन शामिल होते हैं, ये सभी एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं।
गुड़ की चाय बनाने का तरीका
• सबसे पहले एक पैन में पानी डालें।
• जब पानी उबलने लगे तो स्वाद अनुसार थोड़ सा गुड़ मिलाएं।
• अब इसमें काली मिर्च, लौंग, इलायची, अदरक और तुलसी का पत्ता मिला सकते हैं।
• इस मिश्रण को उतना ही उबालें, जितना आप अपनी रोजाना की चाय को उबालते हैं।
• जब इसमें से खुशबू आने लगे तो थोड़ी सी चायपत्ती डाल कर छान लें।
• कोशिश करें की इसे बिना दूध के पीएं।
• अगर दूध डालना है तो दूध ऊपर से गर्म कर इसमें मिला लें।
गुड़ की चाय पीने के जबरदस्त फायदे
• गुड़ की चाय फैट यानी चर्बी को कम करने में मददगार है, इसको नियमित तौर पर पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
• गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है और शरीर को आयरन की जरूरत होती है, क्योंकि यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है।
• गुड़ की चाय के सेवन से आप सर्दी-खांसी की समस्या से राहत पा सकते हैं।
• गुड़ की चाय पीने से रक्तचाप भी नियंत्रण में रहता है।
• गुड़ की चाय पीने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है।
• गुड़ की चाय पेट को साफ रखने में बहुत ही फायदेमंद है, इसे चाहे तो आप खाने के बाद इसका एक छोटा टुकड़ा खा सकते है।
• गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है, इसलिए गुड़ की चाय पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।