आज आईपीएल का ऑक्शन चल रहा है, जिसमें टीमों के बीच बिडिंग वॉर जोरों पर था की अचानक एक दुर्घटना घट गयी। आईपीएल की नीलामी बोल रहे ऑक्शनर हघ एडमीडेस अचानक से फ्लोर पर गिर पड़े, अभी कहा नहीं जा सकता की ऐसा क्यों हुआ लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के केस में आईपीएल ऑक्शन को फ़िलहाल के लिए होल्ड कर दिया गया है,
हघ एडमीडेस कौन हैं?
हघ एडमीडेस एक ऑक्शनर हैं जो दुनिया भर में कई प्रकार के ऑक्शन को होस्ट करते हैं, पिछले कुछ सीजन से हघ एडमीडेस लगातार आईपीएल का ऑक्शन होस्ट करते आ रहे हैं, अपने शानदार अंदाज के लिए मशहूर एडमीडेस सभी टीमों के चहेते हैं।
इससे पहले रिचर्ड मेडले हुआ करते थे ऑक्शनर
एडमीडेस से पहले आईपीएल के ऑक्शन रिचर्ड मेडले किया करते थे, इन्होने लगातार 7 -8 सीजन में आईपीएल ऑक्शन को होस्ट किया था
Read More – IPL Mega Auction – वार्नर और अय्यर पर सस्पेंस खत्म, उम्मीद से सस्ते बिके दोनों खिलाड़ी