IPL 2022 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। इस साल कुल 10 टीमें इस लीग का हिस्सा बनेंगा। इस बार सभी टीमों की प्लेइंग में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बार कई विदेशी खिलाड़ी विभिन्न टीमों में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हर बार Delhi Capitals की तरफ से खेलने वाले कगिसो रबाडा (Kasigo Rabada) अब पंजाब किंग्स की टीम में बतौर गेंदबाज नज़ आएंगे। वहीं, RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ दी है। जिसके बाद CSK की टीम की जान, फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बनाया गया है। इनके अलावा आईपीएल के 15वें सीजन में वेस्टइंडीज के 16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं, इस बार बांग्लादेश और सिंगापुर से एक-एक खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे। इस बार कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एख के बाद एक मिल रहे नए झटकों से फैन भी हैरान हैं। ऐसे में आइए जानें आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले विभिन्न देशों के खिलाड़ी की सूची।
इंग्लैंड की टीम के जॉनी बेयरस्टो, बेनी हॉवेल, लियाम लिविंगस्टोन-पंजाब किंग्स मे नज़र आएंगे। वहीं, डेविड विली-RCB, क्रिस जॉर्डन और मोईन अली-CSK, सैम बिलिंग्स-KKR, टायमल मिल्स-मुंबई इंडियंस, जॉस बटलर-RR में नज़र आएंगे।
आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी-एलेक्स हेल्स (केकेआर), जेसन रॉय (गुजरात टाइटंस) और मार्क वुड (लखनऊ सुपर जॉयंट्स)
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, एरॉन फिंच-KKR, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरनडॉर्फ, ग्लेन मैक्सवेल -RCB, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श-DC, नाथन एलिस-पंजाब किंग्स, सीन एबॉट-SRH, मैथ्यू वेड-गुजरात टाइटंस, नाथन कुल्टर नाइल-RR, रिली मेरिडिथ, डेनियल सैम्स -मुंबई इंडियंस, मार्कस स्टोनिस-लखनऊ सुपर जॉयंट्स ड्रॉफ्ट में नज़र आएंगे।
अफगानिस्तान की टीम के शानदार खिलाड़ी राशिद खान, रहमातुल्लाह गुरबाज और नूर अहमद इस बार गुजरात टाइटंस के साथ नज़र आएंगे। वहीं, मोहम्मद नबी-KKR और फजलुल्लाह फारुकी-SRH में नज़र आएंगे।
श्रीलंका की तरफ से KKR की टीम में चामिका करुणारत्ने, भानुका राजपक्षे पंजाब किंग्स में, CSK की टीम में महेश तीक्ष्णा, Lucknow की टीम में दुष्मांथा चमीरा और RCB के लिए वानिंदु हसरंगा नज़र आएंगे।
इस सीजन में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स की टीम में नज़र आएंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम से मार्को यानसेन, एडेन मार्करम SRH में , लुंगी एनडिगी DC, कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स, रासी वैन डर डुसेन- RR, ड्वेन प्रिटोरियस-CSK, डेविड मिलर-गुजरात जॉयंट्स, डेवाल्ड ब्रेविस- MI, क्विंटन डि कॉक-Lucknow, फाफ डुप्लेसी-RCB, एनरिक नॉर्किया DCमें दिखेंगे।
वेस्टइंडीज की टीम से शेरफेन रदरफोर्ड-RCB, फैबियन एलन, कायरन पोलार्ड-MI, काइल मायर्स, एविन लुईस, जेसन होल्डर-Lucknow, ओडियन स्मिथ-पंजाब किंग्स, ओबैड मैकॉय-RR, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन-SRH, रोवमैन पॉवेल-DC, डोमिनिक ड्रैक्स, अल्जारी जोसेफ-Gujarat, ड्वेन ब्रावो-CSK, शिमरोन हेटमायर-RR, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल KKR में नज़र आएंगे।
न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स-SRH, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, ट्रेंट बोल्ट- RR, टिम साउदी- KKR, टिम सिफर्ट-DC, फिन एलन-RCB, एडम मिल्ने, मिचेल सैंटनर, डेवॉन कॉनवे-CSK की टीम में और लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात टाइटंस के साथ नज़र आएंगे।