क्रिकेट का फीवर आईपीएल 2021 अपने दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यूएई में करने जा रहा है.आईपीएल 2021 दूसरे फेज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. IPL 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को . आप को बता दे कि इस आईपीएल के पहला फेज इंडिया में खेला गया था लेकिन कोविड के केस बढ़ने के कारण इसको आगे तक लिए स्थगित कर दिया था , अब इसका दूसरा फेज यू.ऐ. ई में खेला जाएगा। आईपीएल के खत्म होने के 2 दिन बाद ही टी20 वर्ल्डकप शुरू हो जाएगा। कोविड और वर्ल्डकप को ध्यान में रख कर कई खिलाड़ियों ने अपने नाम वापिस ले ले लिए है , आई जानते है किस टीम के पास अब कौन खिलाड़ी है।
दिल्ली कैपिटल्स
सबसे पहले बात दिल्ली कैपिटल्स की जिसको मिला इस सीजन अपना नया कप्तान ऋषभ पंत और पंत की अगुवाई में दिल्ली ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली इस सीजन मे अपने 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज कर के अंकतालिका के पहले पायदान पर काबिज है। लेकिन दूसरे फेज में उसकी मुश्किल बढ़ गयी है उसकी टीम से आल राउंडर क्रिस वोक्स ने अपना नाम वपिस ले लिया है। वहीं चोट के कारण पहले चरण में हिस्सा नहीं लेने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने वोक्स की जगह बेन ड्वारशुइस को चुना है.
दिल्ली कैपिटल
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, बेन ड्वारशुइस.
Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स
थलाईवा एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई एक बार से दूसरे फेज में नए जोश के साथ हुँकार भरने के लिए तैयार है. चेन्नई की टीम आईपीएल अंकतालिका में इस समय दूसरे स्थान पर है. आईपीएल 2021 में अभी तक चेन्नई ने 5 मैच जीत चुके है.
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट की टीम भी इस सीजन में अपने बदले रूप में दिख रही है जहाँ उसको मिडिल आर्डर में मैक्सवेल जैसा आतिशी बल्लेबाज़ मिल गया और हर्ष पटेल जैसा बॉलर जिसके दम पर इस बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में 5 मैच जीत कर अंकतालिका में 3 स्थान पे है। आइये देखे दूसरे फेज में बैंगलोर के किन खिलाड़ियों ने किया मना।
दूसरे चरण में एडम जंपा, फिन एलेन, केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर नहीं खेलेंगे. आरसीबी ने जंपा की जगह वानिंदु हसरंगा, एलेन की जगह टिम डेविड, रिचर्डसन की जगह जार्ज गार्टन और सुंदर की जगह आकाश दीप को शामिल किया है. वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मांथा चामीरा भी टीम में शामिल किया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, पवन देशपांडे. ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, वानिंदु हसरंगा, टिम डेविड, जार्ज गार्टन, आकाश दीप, दुष्मांथा चामीरा.
मुंबई इंडियंस
पांच बार की आईपीएल चैंपियन है. दूसरे फेज में भी इसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेगे.इस टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आईपीएल अंकतालिका में मुंबई अभी चौथे स्थान पर है.
मुम्बई इंडियंस
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, ट्रेंट बोल्ट, इशान किशन, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, जयंत यादव, क्रिस लिन, अनुकूल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह और मोहसिन खान. एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जेसन, अर्जुन तेंदुलकर
राजस्थान रॉयल्स
अभी तक राजस्थान ने इस सीजन के पहले फेज में 7 मैचों में केवल 3 मैच जीते है, दूसरे फेज में उसकी मुश्किलें और बढ़ गयी है, क्योंकि उसके खास खिलाड़ियों ने अपने नाम वापिस ले लिए है। मुख्यत इंग्लैंड के खिलाड़ी के नाम वापिसी लेने से राजस्थान की मुसबीत और बढ़ गयी है।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते नहीं खेलेंगे जबकि जोस बटलर और एंड्रयू टाई ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. टीम के मुख्य ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं. राजस्थान ने इन खिलाड़ियों को बदलते हुए उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स, स्पिनर तबरेज शम्सी और विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस को जोड़ा है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस भी जुड़े हैं.
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, जशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकरिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, ग्लेन फिलिप्स, तबरेज शम्सी, एविन लुईस, ओशाने थॉमस, कुलदीप यादव, आकाश सिंह.
पंजाब किंग्स
पंजाब की तरफ से दूसरे सीजन में डेविड मलान ,रिचर्ड्सन और मेरेडिथ ने दूसरे फेज में ना आने से झटका लगा है। पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी टीम से जोड़ा है जिन्होंने डेब्यू टी20 मैच में हैट्रिक ले कर रिकॉर्ड बनाया है. डेविड मलान की जगह टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम को शामिल किया. वहीं इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद भी टीम से जुड़े हैं.
पंजाब किंग्स
केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, शाहरुख खान, एडेन मार्करम, तबरेज शम्सी, नाथन एलिस, मोइजेज हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन और सौरभ कुमार.
कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस ने निजी कारणों से आईपीएल के दूसरे फेज में नही दिखेगे कमिंस की जगह दो बार की चैंपियन केकेआर ने न्यूजीलैंड के पेसर टिम साउथी को अपने साथ जोड़ा है.
कोलकाता नाईट राइडर्स
ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम साउथी, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट, शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन.
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दूसरे चरण में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टीम ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया है.
सनराइजरस हैदराबाद
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, थम्पी और जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.