13.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 16, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

iphone13 vs iphone 14: जानें Apple के इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन और अंतर!

पिछले लम्बे समय से Iphone की नई सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। एप्पल ने iphone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने Apple Far Out Event में इस सीरीज के iphone 14, iphone 14 Plus, iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max को लॉन्च किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से iphone 13 और iphone 14 के सभी फिचर्स बताने जा रहे है। आर्टिकल में हम दोनों फोन में अंतर जानेंगे और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको भी जानकारी देंगे।

  • iphone 13 vs iphone 14 डिस्प्ले

यदि iphone 13 की डिस्प्ले की बात करें तो iphone13 में 6.1 inc की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले देखने को मिलता है।
वहीं iphone 14 में भी 6.1 inc की स्क्रीन Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ दिया जा रहा है।

  • iphone 13 vs iphone 14 में वजन

यदि हम इन दोनों फोन के वजन की बात करें तो iphone 13 का वजन 174 ग्राम मिलता है और अब लॉन्च हुए iphone 14 का वजन 172 ग्राम रखा गया है।

BEGLOBAL
  • iphone 13 vs iphone 14 में प्रोसेसर

Apple iphone 13 A15 Bionic चिप पर काम करता है और iphone 14 भी A15 बायोनिक चिप पर चलता है। आपको बता दें कम्पनी ने पहली बार अपने किसी आईफोन में चिप को रिसाइकल करने का काम किया है।

  • iphone 13 vs iphone 14 कैमरा

अपने इस नए iphone 14 में कम्पनी ने Advance डुअल कैमरे का सेटअप दिया है। जिसमें 12 MP मेन बैक कैमरा, 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और फ़्लैश लाइट दी गई है। वहीं इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ऑटो फोकस पर काम करता है।
वहीं इससे पहले iphone 13 में भी Dual Camera सेटअप दिया गया था, जिसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा और 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा Flash Light के साथ में दिया था। iPhone 13 में 12 MP का फ्रंट Camera था।

  • iphone 13 vs iphone 14 इंटरनल स्टोरेज

कम्पनी ने अपने iphone 13 को 128 GB, 256 GB और 512 GB की internal storage के साथ में लॉन्च किया था। वहीं अब iphone 14 को भी कम्पनी ने सेम वेरिएंट में 128 GB, 256 GB और 512 GB की Internal Storage के साथ लॉन्च किया है।

  • iphone 13 vs iphone 14 ओएस

Apple iphone 13 में ios 15 दिया गया था जिसके बाद नया अपडेट आने पर ये फोन ios 16 पर काम करेगा। वहीं यदि हम iphone14 के ओएस की बात करें तो इस फोन में कम्पनी ने पहले से ही नए ios 16 के साथ इसे लांच किया है।

  • iphone 13 vs iphone 14 बैटरी

iphone 13 में कम्पनी ने 19 घंटे का Video PlayBack का बैटरी बैकअप दिया था। वहीं अब अपनी नई सीरीज iphone 14 में इसे बढ़ाकर 20 घंटे कर दिया गया है।

ये भी पढ़े – Xiaomi ने लॉन्च किए अपने 12S सीरीज के 3 स्मार्ट फोन, जानिए क्या रखा गया प्राइज और कैसे है फिचर्स ?

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL