14.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंटरनेट सेंसेशन Yashraj Mukhate ने Shehnaaz Gill के साथ जबरदस्त मैशअप बनाया, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें उनके अब तक के सभी वीडियोज

इंटरनेट सेंसेशन और म्यूजिशियन Yashraj Mukhate एक बार फिर धमाकेदार रिमिक्स वीडियो के साथ वापस लौटे हैं। इस बार उन्होंने Bigg Boss 13 से Shehnaaz Gill का एक क्लिप का रिमिक्स लेकर आए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि शहनाज बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं। इस शो में काफी फनी अंदाज देखने को मिला था और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई थी। सिद्धार्थ शुकला के साथ उनकी दोस्ती भी सबको काफी पसंद आई थी। सिद्धार्थ शुकला के निधन के बाद काफी वक्त तक शहनाज गिल काफी दूर रही थी। वापसी के बाद भी वो काफी गुमसुम नज़र आती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे उनका पुराना चुलबुला अंदाज वापस लौट आया है। म्यूजिशियन यशराज मुखाते के नए वीडियो में वो अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आ रहीं हैं। यशराज का ये वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया। आपको बता दें कि यशराज सभी का मनोरंजन कोरोना की फर्स्ट वेव के दौरान से कर रहे हैं। उनका जो नया वीडियो आया है उसमें वह शहनाज गिल के एक डायलॉग पर गाना बनाते दिखे। आइए उनके अब तक के शानदार वीडियोज पर एक नजर डालें।

‘सच अ बोरिंग डे’

बिग बॉस 13 के एक क्लिप में शहनाज कहती नजर आती हैं- सच अ बोरिंग डे, सच अ बोरिंग पीपल। कोई बात ही नहीं करता मेरे से, कोई प्यार नहीं करता मेरे से। शहनाज की बातों सुनकर को आरती सिंह कहती हैं- पका रही है, मैं जा रही बाहर ,जिसपर शहनाज कहती हैं-जा दफा हो जा। यशराज ने इन्हीं बातों को बीट्स के साथ मिक्स किया है और अपनी कुछ लाइन्स भी जोड़ी है। शहनाज गिल इसमें डांस करते नज़र आती हैं। शहनाज के इस अंदाज को लोग देख काफी खुश हैं।

BEGLOBAL

रसोड़े में कौन था

आपको बता दें कि यशराज को फेम साल 2020 में रसोड़े में कौन था मैशअप के बाद मिली। यशराज ने कोकिला बेन का यह चर्चित डायलॉग उठाया और इसमें बीट्स जोड़ दिए। यशराज के म्यूजिक के बाद वीडियो फनी बन गया। इसे 4.2 मिलियन लोगों ने देखा और बस उसी के बाद यशराज इंटरनेट की दुनिया के सेंसेशन बन गए।

बिगनी शूट

यशराज मुखाते ने एमटीवी के रियलिटी शो पर आई एक लड़की का डायलॉग पकड़ा और उसे अपने म्यूजिक के साथ मिला दिया। यह मैशअप भी काफी वायरल हुआ। बिगनी शूट नाम से यह वायरल वीडियो 8.8 मिलियन लोगों ने देखा था।

सादा कुत्ता टॉमी

यशराज मुखाटे का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ फेमस हुआ था। इनके गानों पर बॉलीवुड सेलेब्स भी थिरकते हैं।

पावरी हो रही है

साल 2021 के फरवरी में सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की अपने दोस्तों के साथ ब्लॉगर्स की तरह वीडियो बनाती है और कहती है- ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है और यहां पार्टी हो रही है’। इस डायलॉग पर भी यशराज ने गाना तैयार किया। इसपर लोग रील्स बनाने लगे थे।

क्योंकि सेक्सी लग रहा था

इसके अलावा यशराज ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-2’ के एक डायलॉग को बीट्स में बनाकर एक वीडियो बनाया था। इस सीन में डेफिनेट एक सांप लेकर भाग आता है, तो जब फैजल उससे सांप लाने का कारण पूछता है, तो वह जवाब में कहता है कि सेक्सी लग रहा था, इसलिए लेकर भागा। इसी शब्द पर यशराज ने ट्रैक बनाया।

अभी मजा आएगा न भिडू

अक्टूबर 2021 में डांसर और इंफ्लूएंसर रूही दोसानी के साथ यशराज ने एक मजेदार ट्रैक बनाया था। इस ट्रैक में अभिनेता जॉनी लीवर की ‘हेरा-फेरी’ फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग ‘अभी मजा आएगा न भिड़ू’ का इस्तेमाल किया गया था।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL