18.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 15, 2024
Recommended By- BEdigitech

India VS Pakistan: अब तक 7 बार भारत के नाम रह चुकी है Asia Cup की ट्रॉफी, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार Asia Cup यूएई में खेला जा रहा है। इसका पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला गया था। वहीं, इसका दूसरा मुकाबला आज यानि, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। यह मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग 11 तय कर ली है। यह मुकाबला Dubai International Stadium में भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 पर खेले जाएगा।

यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। आपको बता दें कि, दोनों टीमें पूरे 10 महीने बाद मैच एक साथ खेलने वाली हैं। इसके पहले दोनों टीमें पिछले साल अक्तूबर के महीने में इसी मैदान पर खेलने उतरी थीं। जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया अपनी इस हार का बदला लेने उतरेगी।

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट का आयोजन 14 बार हो चुका है। जिनमें से भारत ने 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। पहली बार एशिया कप 1984 में UAE में खेला गया था, उसे भी भारत ने अपने नाम किया था। भारत के अलवाा इस लीग में दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है। इस टीम ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।

आज भारत और पाकिस्ता के बीच होने वाला महामटुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच को हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।

ये भी पढ़े – डिस्कस थ्रो नवजीत ढिल्लों पर लगा तीन साल का बैन

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles