इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले 5वा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दोनों बोर्ड ने ये फैसला लिया है की इस सीरीज का बचा हुआ मैच अगले साल होगा जब भारत इंग्लैड से एकदिवसीय मैच खलने आएगा। औऱ सबसे बड़ी भारत की इस टेस्ट मैच के न खेलने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में कोई नुकसान नही होगा।।
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. पिछले बीते हफ़्तों में भारत के कोच और एक स्टाफ मेंबर कोविड पोस्टिव पाए गए। गुरुवार की रात तक मैच होने की संभावना थी लेकिन ठीक टॉस होने के दो घंटे पहले मैच रद्द कर दिया गया। और इस सीरीज का आखिर टेस्ट मैच अब अगले साल होगा जब भारतीय टीम इंग्लैंड में वन डे और टी20 मैच खेलने जायेगे।
पॉइंट्स टेबल में नही होगा बदलाव
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में कोइ हेर फेर नही होगा ,भारत अभी भी 26 अंको के साथ नंबर 1 पर बना रहेगा।WTC Points Table में भारत अब भी नंबर 1 है और उसके खाते में अब भी 26 अंक हैं. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत ने 5 मैच खेले हैं जिनमें से 2 में उसे जीत मिली है, एक ड्रॉ रहा है और एक में उसे हार मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई मैच रद्द होता है तो उसके रैंकिंग पर कोई असर नही होगा इसका और आईसीसी खेले गए मैचों में हासिल प्वॉइंट्स के आधार पर अंक प्रतिशत प्रणाली का प्रयोग करती है, इसलिए रद्द मैच से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मैनचेस्टर टेस्ट अगले साल हो सकता है!
दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से ये बात फाइनल हुई है कि 5वे टेस्ट मैच को अगके साल जब भारत इंग्लैंड में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उसी दौरान मैनचेस्टर टेस्ट का आयोजन भी किया जा सकता है हालांकि इसकी अबतक पुष्टि नहीं हुई है.