टी-20 वर्लड कप की शुरूआत हो चुकी है। इसके सभी मुकाबले UAE में खेले जा रहे हैं। रविवार को एक बहुत ही बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। ये फाइनल मुकाबला नहीं है, लेकिन दुनियभर की नज़रें इसी मुकाबलें पर टिकी होंगी। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों ही टीमें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में छठी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 भी चुन ली है। रविवार को होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। यह मैच बाकी मैचों की तरह ही होगा। लेकिन भारत-पाक के बीच में होने वाला मैच हर बार किसी जंग से कम नहीं होता। दोनों टीमों के ऊपर इस मैच को जीतने का प्रेशर डबल होता है।
इस मैच में विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी। स्टार क्रिकेटरों से भरी दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। ऐसे में यहां एक जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
आपको बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 24 अक्तूबर को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी। भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।
जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी
पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक