नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा भारत सरकार की तरफ से जारी 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है आधार कार्ड। जो कि भारतीय नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज है और इस आधार कार्ट से सरकारी योजनाओं का फायदा लिया जा सकता है। अब सवाल ये है कि आखिर ये पीवीसी आधार कार्ड क्या है, जिसकी खूब चर्चाएं हैं।
UIDAI ने आधार कार्ड को एक नया रूप दिया 2021 में जिसको पीवीसी आधार कार्ड के तौर पर जाना जाता है। पहले आधार बस प्रिंटेड हुआ करता था पर अब इसका नया रूप आ गया है और इसे डिजिटल मान्यता दे दी गई है, जिसके बाद इसको कही ले जाना ले आना बेहद आसान है। इसके लिए बस एक मोबाइल नंबर से अपनी फैमिली के हर एक मेंबर का पंजीकरण कर पाएंगे। इसके लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे और फिर कोई भी पीवीसी आधार कार्ड अपने घर पर ही सीधे डिलीवर करा पाएगा।
चलिए कुछ पॉइंट्स को जान लेते हैं कि कैसे पीवीसी आधार कार्ड पाया जा सकता है।
- यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाए। ये वेबसाइट हो सकती है uidai.gov.in या निवासी.uidai.gov.in और यही से आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
- यहां जाकर My Aadhar पर क्लिक करें और यहां से Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा, रजिस्ट्रेशन नंबर और वर्चुअल आईडी नंबर भरना होगा। सबकुछ बड़ी ही सावधानी से करें।
-इसके बाद आपको OTP पर क्लिक करना होगा। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वहां डाल दें।
Advertisement
- अपने कार्ड को ऑर्डर करने के लिए मिनिमम 50 रुपये पे करना होगा आपको और इसे रजिस्टर पते पर भेज दिया जाएगा।
अगर मोबाइल नंबर आधार से नहीं लिंक हो तो क्या करें तो चलिए ये भी जान लेते हैं।
इसके लिए आपको…
- सबसे पहले residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर आपको जाना होगा। फिर आधार कार्ड नंबर पंजीकृत करना होगा। अपना सिक्योरिटी कोड डालना होगा फिर ‘मेरा मोबाइल पंजीकृत नहीं है’ पर जाकर क्लिक करना होगा।
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘ओटीपी भेजें’ पर आपको क्लिक करना होगा। फिर रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा बस हो गया। आपको 50 रुपये पे करने होंगे और महज 2 वीक के भीतर आपको अपना पीवीसी आधार कार्ड भेज दिया जाएगा आपके रजिस्टर्ड नंबर पर।