15.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 28, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस तरह पता करें आपकी ID पर चल रही सिमों की जानकारी, जो नंबर आपका नहीं उसकी शिकायत करें वर्ना हो सकता है नुकसान!

नई दिल्ली: हमारी आईडी से कहीं कोई दूसरा व्यक्ति सिम तो नहीं चला रहा,इस तरह से सिम चला रहा है तब वो आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। यह सवाल हर किसी के दिमाग में होता है। लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि किस तरह से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितनी सिम चल रहे है। आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, इस बात का पता लगाने के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार किया है।

वैसे नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे।

आपको बता दें, दूरसंचार विभाग ने इससे ज्यादा सिम रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यदि कोई ग्राहक तय नंबर से ज्यादा सिम रखता है तब उसे सभी सिम की KYC करनी होगी। इसे लेकर 7 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। KYC के लिए ग्राहकों को 60 दिन का वक्त दिया जाएगा। इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहकों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

BEGLOBAL

यदि आपकी ID पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। जैसे आपकी ID से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।

आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर्ड, ऐसे पता करें

दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) तैयार किया है।

इसके लिए उन्होंने एक पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डेटाबेस अपलोड है। पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। यहां से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम चालू हैं। यदि कोई आपकी ID पर सिम चला रहा है तब उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस प्रोसेस में महज 30 सेकेंड का वक्त लगता है।

स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें

• सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।

• यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।

• अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।

• लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

• इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें।

• अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।

• अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।

• शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL