नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में यदि आपकी स्किन डल हो रही है और बिना मेकअप आपके चेहरे पर निखार नहीं आ रहा है तो आपको अपनी स्किन का अधिक ख्याल रखने की जरूरत होती है। गर्मी में त्वचा को थोड़ी ज्यादा केयर की जरूरत होती है। त्वचा के लिए आप जितना अधिक नेचुरल प्रोडक्ट का प्रयोग करेंगे, उतना बेहतर नतीजा आपको देखने को मिलेगा। आज हम इस खबर के माध्यम से ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको बहुत जल्द फर्क दिखना शुरू होगा।
केमिकल्स प्रोडक्ट्स पहुंचाते हैं स्किन को नुकसान
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो अक्सर वह कहते हैं कि बाजार में ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भरमार है, जिसमें मौजूद केमिकल्स प्रोडक्ट्स स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं। केमिकल्स की वजह से चेहरे पर झुर्रियां पड़ना, फाइन लाइन्स, काले धब्बे आदि की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए जितना हो सके, नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। ऐसे में हम आपके लिए नेचुरल चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी स्किन का खास ख्याल रखेंगी। इनके इस्तेमाल से आप नेचुरल ग्लो पा सकती हैं।
चेहरे पर निखार के लिए
शहद
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए शहद में जैतून का तेल मिलकार लगाएं। ऐसा करने से चेहरे का रूखापन खत्म हो जाता है और चेहरे पर निखार आता है।
Advertisement
एलोवेरा
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में एलोवेरा आपकी मदद करेगा। डेली एलोवेरा जेल को फेस पर थोड़ी देर के लिए लगाएं और साफ पानी से चेहरा धो लें।
नींबू
नींबू सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट रंगत को निखारने का काम करते हैं। आप नींबू के रस को चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें।
टमाटर
टमाटर को बीच से काटकर उसे दोनों हाथ में लेकर चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए कुछ देर तक हल्के हाथों से मलें। इसके बाद इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर रहने दें। और इसे पानी से धो लें।