16.1 C
Delhi
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा में महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके फेसबुक फ्रेंड ने चलती कार में किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार

आज के समय में सोशल मीडिया पर दोस्ती होना अब आम हो गया है, लेकिन कोई भी यह नहीं सोचता कि बिना जान पहचान और केवल कुछ फोटो को देख कर किसी पर विश्वास करना कितना खतरनाक हो सकता है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश से सामने आया है।

दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है, जहां एक 21 वर्षीय महिला के साथ उसके फेसबुक पर बने एक दोस्त ने चलती कार में कथित रूप से दुष्कर्म किया। बता दें कि जब महिला के साथ यह घटना घटी तब वह महिला आगरा में उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी। इस दौरान हरियाणा के पलवल का रहने वाला आरोपी अपने ड्राइवर के साथ मथुरा से उसे लेने आया था।

समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके कार में बैठने के कुछ देर बाद ही उस शख्स ने उसे ड्रग सूंघने को कहा और इसके बाद वह होश खो बैठी। जब उसे होश आया, तो उसने खुद को कोसीकला के पास दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-2) पर पाया। इसके बाद किसी तरह वह घर पहुंची फिर उसने घर पहुंचते ही अपने परिवार को आपबीती सुनाई।

BEGLOBAL

इस घटना पर बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिरीष चंद्र ने बताया कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा कोसीकला पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत उस आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और महिला को बीते बुधवार को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था।

शिरीष चंद्र ने आगे कहा कि महिला को आरोपी के सही पते की जानकारी नहीं है लेकिन पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि, इसके बाद आज महिला का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL