अक्सर हम में से कई लोग दिन रात मेहनत करने के बाद भी धनवान नहीं बन पाते, बहुत से लोग कमाते है तो उनके पास पैसा बच नहीं पाता। अमीर कौन नहीं बनना चाहेगा हर कोई अपने शौक पुरा करना चाहता है लेकिन सब बन नहीं पाते इसके पिछे घर में मौजूद वास्तु दोष भी हो सकता है। आपको बता दें वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में बेहद महत्व होता है। यदि घर में वास्तु दोष है तो इसे दुर करने के उपाय भी इसमें बताएं गए है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने पर्स में कुछ चीजें रखें तो इससे आपके साथ धन संबंधी दिक्कतें खत्म हो जाती है।
सोने-चांदी के सिक्के रखें
ये भी पढ़े अगर बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत तो एक बार जरूर करें गुड़हल फूल के ये खास उपाय ?
वास्तु के अनुसार, यदि आप अपने पर्स में सोने-चांदी के सिक्कों को रखतें है तो इससे आपके काम में बरकत आने लगती है। मान्याता ये भी है कि यदि आप सोने-चांदी के सिक्के से वास्तु के उपाय करें तो इससे धन संबंधी सभी समस्या समाप्त होने लगती है। इस उपाय को करने के लिए आपको सोने और चांदी के सिक्के को पहले मां लक्ष्मी के चरणों में रखना है फिर उसे अपने पर्स में रख लेना है।
पर्स में रखें चावल के दानें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने पर्स में चावल के दानों को रखते है तो इससे आपके पर्स में पैसा रूकने लगता है और आप अनचाहा खर्च करने से भी बच जाते है। इसके अलावा ऐसा करने से आपके साथ पहले से मौजूद आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती है।
पर्स में रखें मां लक्ष्मी की तस्वीर
वास्तु के अनुसार, हमें अपने पर्स में धन की देवी मां लक्ष्मी की एक छोटी सी तस्वीर को रखना चाहिए। इससे कभी भी आर्थिक समस्या आपको नहीं घेरती और आपका पैसा बचने भी लगता है। पर्स में मां लक्ष्मी की मुद्रा पर बैठी तस्वीर रखें, इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा।
लाल कागज रखें पर्स में
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि लाख प्रयास के बाद भी आपके पर्स में पैसे नहीं रुकते है तो आपको अपने पर्स में लाल कागज को रखना चाहिए। मान्याताओं के अनुसार पर्स में लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर रखनें से आपकी इच्छा तो पुरी होती ही है साथ ही इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहता।