18.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Immu c plus tablet uses in hindi जाने किन किन समस्याओं में करना होता है सही, क्या है इसके साइड इफैक्ट्स!

हमारे शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए बाजार में बहुत सी दवाईयां उपलब्ध है। विटामिन सी की कमी कई कारणों से होती है जिनमें स्वस्थ आहार का कम सेवन करना, आनुवांशिक विकार, अधिक व्यायाम करना, और मेटाबोलिक सिंड्रोम आदि हैं। इसके साथ ही उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और मोटापा के कारण भी विटामिन सी की कमी हो सकती है।आज हम आपको विटामिन सी की कमी में डॉक्टरों द्वारा निर्देशित Immu C Teblet के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका उपयोग करना काफी आसान है। यह गोलिये के रूप में आती है , जिसको हम आसानी से चबा सकते है। इस आर्टिकल में हम immu c plus tablet uses in hindi से जुड़ी सब जानकारी देंगे की immu c plus tablet kaise khaye, immu c plus tablet uses in hindi price, Immu c plus tablet के उपयोग व लाभ क्या है? Uses and Benefits (immu c plus tablet benefits)? मात्रा कितनी ले? दुष्प्रभाव? सामग्री? कार्य?

इम्मू सी प्लस टैबलेट क्या है? immu c plus tablet Kya hai

Immu c plus tablet एक शुध्द वैजिटैरियन एलोपैथी दवा है जो MANKIND Pharma Limited कम्पनी द्वारा बनाया जाता है। इम्मू सी प्लस टैबलेट का उपयोग इम्युनिटी बढ़ाने, विटामीन की कमी को दूर करने और स्कर्वी जैसे रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा भी immu c tablet का उपयोग कई बीमारियों में किया जाता है।

BEGLOBAL

यह चबाने योग्य टैबलेट है जिसे आप आसानी से चबाकर खा सकतें हैं। परन्तु इस बात का का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Immu c plus tablet में प्रयोग होने वाली सामग्रियां –

Vitamin C – 500 mg

Vitamin D2 – 400 IU

Zinc – 5 mg

Immu c plus tablet कैसे काम करती है

Immu c plus tablet में विटामीन सी और एस्कॉर्बिक होता है जो हमारे शरीर के वृद्धि और विकास के लिए बहुत ही आवश्यक माना जाता है। साथ ही विटामीन सी कॉलेजेन के निर्माण में मदद करता है और आयरन के अवशोषण करता है।

यह हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, घाव भरने,हड्डियों की मरम्मत और दाँतों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसमें उपस्थित जिंक और विटामीन डी के कारण हमारे शरीर में जिंक और विटामीन डी की पूर्ती होती है।

Immu c plus tablet uses in hindi

  • Immu c plus tablet एक इम्युनिटी बूस्टर है , जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
  • विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग स्कर्वी के इलाज के लिए के लिए।
  • स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए।
  • विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए।
  • संक्रमण और सूजन के जोखिम को कम करने के लिए।

Immu c plus tablet के फायदे immu c plus tablet benefits

Immu c plus tablet एक इम्युनिटी बूस्टर है , जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग स्कर्वी के इलाज के लिए के लिए।

स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए।

विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए।

संक्रमण और सूजन के जोखिम को कम करने के लिए।

Immu c plus tablet के नुकसान –

Immu c tablet का इस्तेमाल हमें डॉक्टरों की सलाह के बाद ही लेनी चाहिए, इसकी सही मात्रा में सेवन करतें हैं तो इससे आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है परन्तु यदि आप इसका सेवन अत्यधिक मात्रा में करतें हैं तो आपको निम्न समस्याएं हो सकती है।

  • सर दर्द
  • चक्कर आना
  • चेहरे का लाल होना

परन्तु अगर ये दुष्प्रभाव ज्यादा समय के लिए बरक़रार रहते है तो तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित करे।

Immu c plus tablet की खुराक -immu c plus tablet kaise khaye

किसी भी प्रकार की दवाइ की खुराक मरीज के उम्र ,चिकित्सीय इतिहास सहित अन्य कारणों पर निर्भर करता है। अत: immu c tablet tablet की खुराक के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट से सलाह लें।

मात्रा – Immu c plus tablet की 1 टेबलेट दिन में 1 बार।

आयुवर्ग – Immu c plus tablet का प्रयोग सिर्फ व्यस्क लोगो को करना चाहिए।

इस टेबलेट का उपयोग आप खाने के साथ या खालीपेट भी कर सकते है।

लेकिन हम अनुशंसित करते है की आप Immu c plus tablet की खुराक और अवधि की जानकारी के लिए अपनी डॉक्टर से परामर्श ले ।

• Immu c plus tablet का सेवन कब नहीं करें

कुछ ऐसी स्थिति होती है जिसमें आपको immu c tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए-

  • गर्भावस्था
    कोईं जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह ले।
  • स्तनपान
    कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह ले।
  • ड्राइविंग और मशीनों का उपयोग
    कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह ले।
  • गुर्दा (किडनी)
    Immu c plus tablet का गुर्दे पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।
  • जिगर (लिवर)
    Immu c plus tablet का जिगर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।
  • ह्रदय
    Immu c plus tablet का हृदय पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन फिर भी आप डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

यदि आपको इस प्रकार की समस्या है तो आपको immu c plus tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

immu c plus tablet uses in hindi price

Immu c plus tablet जिसमें 10 गोली होती है उसकी कीमत 57 रूपए होती है। इसके अलावा इसके और भी कई वैरियंट होतें हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है।
Immu c plus tablet की निर्धारित मात्रा से अधिक लेने पर , कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें और किसी दुष्प्रभाव से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन करे ।

ये भी पढ़े – Polybion Syrup Uses In Hindi सेहत से जुड़ी इन अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए Polybion Syrup का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

ये भी पढ़े – Maxirich Capsule uses in hindi | ऐसे काम करता है मैक्सीरिच कैप्सूल, जानिए उपयोग, फायदे और नुकसान ?

ये भी पढ़े – Zerodol SP uses in hindi | आखिर किस काम आती है जीरोडोल एसपी, जानिए उपयोग, फायदे और नुकसान ?

ये भी पढ़े – Nestor tablet uses in hindi यहां जाने आखिर किस बीमारी में उपयोग होती है नेस्टर टैबलेट ?

ये भी पढ़े – Hydrochloride Tablet Uses In Hindi | हाइड्रोक्लोराइड (hydrochloride) के मिश्रण से बनने वाली दवाईयां और कैसे करना चाहिए इनका उपयोग, यहां जाने ?

ये भी पढ़े – Abbott Tablet Uses In Hindi एबट टैबलेट के फायदे और नुकसान और कैसे करें इसका इस्तेमाल ?

ये भी पढ़े – Neeri Syrup Uses In Hindi, जाने इसका उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स और कीमत!

ये भी पढ़े – Platelet badhane ke upay in hindi प्लेटलेट्स की संख्या हो गई है कम तो इन दवाओं का कर सकते हैं सेवन, जानें इसके लक्षण और किन चीजों का करें सेवन

ये भी पढ़े – ब्लड प्रेशर कम करने का मंत्र, इन चीजों का करें सेवन और इनसे से बनाए दूरी!

ये भी पढ़े – शरीर में हार्मोन इम्बैलेंस के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, डॉक्टर से जरूर करें संपर्क

ये भी पढ़े – weakness dur karne ke upay शरीर की कमजोरी दूर करने के उपाय क्या है व इसे दूर करने के लिए क्या खाना चाहिए

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL