हमारे शरीर को चलाने के लिए हमारे सभी अंगो का ठीक ढंग से काम करना बेहद जरूरी है और इन सभी अंगों में शामिल है हमारी किडनी जैसा कि हम सभी जानते है कि किडनी हमारे शरीर से सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है और इसीलिए दिल की तरह यह भी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग मानी जाती है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि हम अपनी किडनी को लंबे समय तक स्वस्थ रखने के लिए क्या कर सकते है। तो आज की हमारी पोस्ट में हम आपके लिए किडनी को स्वस्थ रखने के लिए कुछ ऐसी ही चीजें लेकर आए है।
जिन्हें अगर आप अपनी डाइट में शामिल करते है तो इनकी मदद से आप भी अपनी किडनी का अच्छे से ख्याल रख सकते है। तो आइए उन चीजों के बारे में जानते है।
अनानास
Advertisement
अगर आप रोजाना अनानास का सेवन करते है तो यह आपकी किडनी की सेहत ठीक रखने में काफी मदद कर सकता है क्योंकि अनानास में कई ऐसे पोष्क तत्व पाए जाते है जो कि हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थो को आसानी से बाहर निकालने के लिए बहुत मददगार साबित होते है।
ऐसे में आपकी किडनी को कम काम करना पड़ता है और इसी लिहाज से आपकी किडनी स्वस्थ भी रहती है।
फूलगोभी
फूलगोभी भी हमारी किडनी की सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, फाइबर और फोलेट अच्छी मात्रा में पाए जाते है और यह थियोसायनेट्स की मात्रा से भी भरपूर होती है। जो कि हमारी किडनी को सेहतमंद बना के रखने के लिए बहुत जरूरी तत्व माना जाता है।
पालक
पालक भी हमारी किडनी से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में काफी मदद कर सकती है और पालक से हमें विटामिन सी, मैग्नीशियम,आयरन,फोलेट, विटामिन ए समेत कई चीजें मिल जाती है। इसके अलावा पालक के सेवन से हमारे शरीर को भी कई फायदें मिल जाते है।
लहसुन
लहसुन में पोटेशियम, फॉस्फोरस समेत कई पोषक तत्व पाए जाते है और यह सारे तत्व हमारी किडनी की सेहत और हमें किडनी की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करते है। इतना ही नहीं अगर आप लंबे समय तक लहसुन का सेवन करते है तो यह हमारी किडनी को स्वस्थ बना के रखने का काम करते है।
शिमला मिर्च
शिमला मिर्च में एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री जैसे कई तत्व पाए जाते है और यह विटामिन सी का भी अच्छा स्त्रोत होती है। इसी लिहाज से अगर आप रोजाना शिमला मिर्च का सेवन करते है तो ये भी आपकी किडनी को सेहतमंद रखने का काम करती है।
पानी
पानी का सेवन हमारे पूरे शरीर के लिए अच्छा माना जाता है, वहीं अगर हम हमारे शरीर की जरूरत के अनुसार पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करते है तो ये हमारी किडनी की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
Disclaimer
हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके लिए एक दम सटीक जानकारी लेकर आए और इसलिए हम तथ्यों और विशेषज्ञों के द्वारा बताई गई ही जानकारी आपके लिए लेकर आते है। हम सभी का शरीर अलग-अलग तरीके का है। इसलिए इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि हर टिप्स आपके शरीर पर एक ही तरह से काम करेगी। इसलिए किसी भी टिप को अपनाने से पहले आप अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें। हमारा काम आपके लिए होम रेमेडी और फिटनेस टिप लेकर आना है लेकिन उन्हें ट्राई करने से पहले आपको भी उसकी पूरी पड़ताल करनी चाहिए और तभी इन टिप्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए।