अगर आप भगवान शिव जी की कृपा पाना चाहते है तो महाशिवरात्रि का दिन आपके लिए एक सुंदर अवसर साबित हो सकता है और इस दिन अगर आप कुछ खास उपाय करते है तो यह आपके लिए बहुत ही कल्याणकारी हो सकते है।
तो आइए जानते है कि महाशिवरात्रि के दिन आप किन खास उपायों को अपना कर अपनी किस्मत को चमका सकते है।
महाशिवरात्रि के दिन किन उपायों को करें ?
जरूरतमंद को कराए भोजन
शिवपुराण में लिखा गया है कि अगर आप महाशिवरात्रि के दिन किसी भी बेलपत्र के पेड़ के नीचे खड़ा करके जरूरतमंद को भोजन कराते है तो आपको भगवान शिव जी को भोजन कराने जितना पुण्य मिलता है और भगवान शिव जी इससे प्रसन्न भी होते है।
हरिसिंगार से करें पूजन
ऐसा माना जाता है कि अगर महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी का हरिसिंगार के साथ पूजन किया जाता है तो भगवान शिव जी प्रसन्न हो जाते है और व्यक्ति की हर इच्छा को पूरा करते है और उस व्यक्ति के जीवन में सुख एवं समृद्धि का भी वास होता है।
चावल से भगवान शिव जी का पूजऩ
महाशिवरात्रि के दिन चावल को साफ पानी से धो लें लेकिन ध्यान रखें की पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले चावल टूटे हुए ना हो। इसके उपरांत उन चावलों को शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके जीवन से डर दूर होता है और धन आगमन के द्वार खुलते है।
बेलपत्र से भगवान शिव जी का पूजन
महाशिवरात्रि के दिन 21 बेलपत्र लें और चंदन से उन पर ऊँ नमः शिवाय लिख दें। इसके बाद उन्हें ले जाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
शिवलिंग का निर्माण
अगर आप संतान की प्राप्ती चाहते है तो महाशिवरात्रि के दिन आटे से करीब 11 शिवलिंग का निर्माण करें। इसके उपरांत बनाई गई शिवलिंग पर साफ पानी और गंगा का अभिषेक करें। ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
नौकरी या बिजनेस तरक्की पाने के लिए उपाय
अगर आप अपनी नौकरी या बिजनेस में तरक्की चाहते है तो महाशिवरात्रि के दिन आप किसी भी चांदी के पात्र में जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक करें और अभिषेक के समय ऊँ नमः शिवाय का जाप अवश्य करें।
इसके बाद शिवलिंग पर सफेद फूल अर्पित करें और संध्या के समय पर घर में 11 दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपको नौकरी या बिजनेस में तरक्की तो मिलेगी ही। इसके अलावा आपके मन में जो मनोकामना होगी वो भी पूर्ण हो जाएगी।