हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का महत्व सबसे ऊपर माना गया है और पीपल के पेड़ को देव वृक्ष भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पीपल में त्रिदेव का वास माना जाता है और ऐसा बताया जाता है कि पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु और ऊपर के भाग में भगवान शिव वास करते है।
इसीलिए पौराणिक समय से ही पीपल के पेड़ की पूजा करने की परमपरा चली आई है। लेकिन आज हम आपको पीपल के पेड़ की नहीं बल्कि उसके पत्तों से किए जाने वाले कुछ खास उपायों की जानकारी देने वाले है।
जिनको अपने जीवन में अपनाकर आप अपने और अपने परिवार पर आने वाले कष्टों का निवारण कर सकते है। तो कौनसे है ये उपाय और क्या मिलते है इनसे लाभ आइए जान लेते है।
पीपल के पत्तों के उपाय ?
हनुमान जी को अर्पित करें पीपल के पत्तों की माला
इस उपाय को करने के लिए आप सबसे पहले 11 पीपल के पत्ते ले और फिर उन्हें गंगा जल मिले पानी की सहायता से शुद्ध कर लें। इसके बाद लिए गए पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध और चंदन से श्री राम लिखे।
इस दौरान हनुमान चालीसा का भी पाठ करें और फिर इन पत्तों की एक माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें, ऐसा करने आपको अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी और आप अपने जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकेंगे।
धन वृद्धि के लिए उपाय
अगर आप भी अपने जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे है तो आप किसी भी मंगलवार या फिर शनिवार के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर उसे गंगाजल से शुद्ध कर लें।
इसके बाद उस पत्ते पर हल्दी और दही से बने लेप से अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिख दें फिर पत्ते को दीप दिखाएं और पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अब ऐसा नहीं है कि आप वहीं पत्ता हमेशा इस्तेमाल करें, बल्कि मंगलवार या शनिवार में से जिस भी दिन को आप ने यह उपाय शुरू किया था, उसी वार को पर्स में से सूखा पत्ता निकाले और उपाय को दोहराएं।
सुख-समृद्धि के लिए उपाय
अगर आप भी अपने घर में सुख-समृद्धि पाना चाहते है या फिर शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते है तो आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना चाहिए और शनिदेव के समक्ष सरसो के तेल से भरा दीपक जलाना चाहिए।
पितृ दोष को ऐसे करें दूर
अगर आप पितृ दोष से छुटकारा पाना चाहते है तो आपको रोजाना पीपल के पेड़ पर जाकर उसकी जड़ों में जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
ये भी पढ़े – अगर पैसों की तंगी से है परेशान, तो पान के पत्तों का करें यह उपाय ?