17.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

घूमने के लिए किसी सस्ते हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आप इन हिल स्टेशनों पर कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं।

घूमने जाना किसको पसंद नहीं होता, बस छुट्टी का बहाना चाहिए होता है। लोग घूमने के लिए अक्सर विदेश जाते हैं, भूल जाते हैं की भारत में भी एक से बढ़कर एक घूमने की जगह है जहां आप कम खर्च में सब देख सकते हैं। हमारे देश में एक से एक खूबसूरत पहाड़, खूबसूरत झील, बर्फीली चोटियां और धार्मिक स्थल हैं, जो विश्व भर में प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग भारत में घूमने आते हैं। भारत में ऐसे कई बेहतरीन हिल स्टेशन्स हैं जहां लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। कुछ हिल स्टेशन काफी महंगे हैं। यहां रहने से लेकर घूमने और खाने के लिए भी अधिक कीमत देना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, जहां कम पैसे में आसानी से घूम सके तो यहां डालें एक नज़र।

भीमताल हिल स्टेशन

उत्तराखंड में मौजूद भीमताल हिल स्टेशन बेहद ही खूबसूरत जगह है। समुद्र तल से लगभग 45 हज़ार फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस जगह दुनिया भर से घूमने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। भीमताल दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां भीमताल झील, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार, लोक संस्कृति संग्रहालय के अलवा आप भीमताल द्वीप भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां कई सारी एडवेंचर एक्टिविटी भी होती हैं। यहां बोटिंग के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

BEGLOBAL

चैल हिल स्टेशन

चंडीगढ़ से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद चैल हिल स्टेशन एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां लगभग 500-1000 रुपये से रहने के लिए आसानी से होटल मिल जाते हैं। हिलाचल प्रदेश का यह छोटा सा हिल स्टेशन दुनिया के सबसे ऊँचे क्रिकेट मैदान के लिए भी जाना जाता है। चैल में चैल वन्यजीव अभयारण्य, काली का तिब्बा, गुरुद्वारा साहिब, सिद्ध बाबा मंदिर, चैल का क्रिकेट ग्राउंड और खूबसूरत चैल पैलेस घूमने के लिए है।

ऋषिकेश

कम बजट में अच्छी जगह घूमना है तो ऋषिकेश से अच्छी जगह कोई और नहीं। ऋषिकेश में लगभग 2 हज़ार के आसपास में आप यहां आसानी से दो से तीन दिनों तक घूमकर घर आ सकते हैं। यहां आप ट्रेन या बस से भी आसानी से कम पैसे में पहुंच सकते हैं। यहां घूमने के लिए त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, बीटल्स आश्रम, तेरा मंजिल मंदिर और शिवपुरी जैसी बेहतरीन जगह भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

अल्मोड़ा

कम बजट में घूमने के लिए अल्मोड़ा भी एक बेहतरीन जगह है। उत्तराखंड राज्य के कुमायूं की पहाड़ियों में स्थित एक छोड़ा जिला है, जो हिमालय पर्वत से घिरा हुआ है। यहां घूमने के लिए नंदा देवी मंदिर, हिरण पार्क, कटारमल सूर्य मंदिर, कांची मंदिर, जाखन देवी मंदिर और बिनसर वाइल्डलाइफ सैन्चुरी जैसी बेहतरीन जगह भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL