सिविल सर्विस एग्जाम की टॉपर रही टीना डाबी से जुड़ी खबरें एक फिर सुर्खियों में हैं. आईएएस टीना डाबी और आईएएस अतहर अहमद में तलाक फाइनल हो गया है. जयपुर फैमिली कोर्ट ने दोनों की रजामंदी के बाद डिक्री जारी करने का आदेश दे दिया है.
इससे पहले IAS टॉपर टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी थी. इस अर्ज़ी में कहा गया था कि हम आगे साथ नहीं रह सकते. ऐसे में कोर्ट हमारी शादी के खात्मे का ऐलान करे.
गौरतलब है कि IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2018 में दोनों की शादी की काफी चर्चा हुई थी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. वहीं कश्मीर के अतहर ने सिविल सर्विस के एग्जाम में दूसरा मकाम हासिल किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थीं.
याद रहे कि कुछ महीने पहले ही टीना के पति ने पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था. शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहु लफ़्ज़ भी हटा दिया था.