कल दिन ढलते ढलते पंजाब की सरकार से वहां के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रति अपनी बेरुखी बयान की , और अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस के हाई कमान से काफी तीखे सवाल पूछ डाले। आइये जानते है उनके संबोधन की खास बातें
1) पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने संबोधन में बोला कि वो इस बात का जवाब पार्टी हाईकमान से चाहते हैं कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया की पार्टी ने उनके साथ ऐसा किया।
2) दूसरी सबसे बड़ी बात अपनी अकाली दल में जानें की अटकलों को पूरी तरीके से खारिज करते हुए अमरिंदर सिंह ने बोला कि मेरे अकाली दल में 13 साल से युद्ध चल रहा है तो आप ऐसा कैसे सोच सकते है कि उनके पास जाऊँगा
3 ) अमरिंदर सिंह ने आलाकमान को पहले बता दिया था कि वो किसी दबाव में काम नही कर सकते है।
4) मैंने पंजाब के लोगो के प्रति हमेशा जागरूक रहा हूँ,मैने किसानों को काम दिया उनके बच्चो को नौकरी देने की बात कही।
5)पंजाब मेरा है, और मुझसे उसे कोई छीन नही सकता मैं हमेशा पंजाब के लिए काम करता रहूंगा।
6) सिद्धू को किसी कीमत पर नही करूँगा समर्थन ये भी अपने संबोधन में साफ साफ बोल दिया। जो एक मंत्रलाय नही चला पाया वो एक राज्य क्या चला पायेगा ।
7) कैप्टन ने कहा कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री को वो नहीं मानेंगे. ना ही उनके नेतृत्व में काम करेंगे. मेरे पास सारे विकल्प खुले है अपने समर्थकों और करीबियों से बात कर के ही कोई फैसला लूंगा।