नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी HTC ने अभी हाल में एक बजट फोन को लॉन्च किया है। कम्पनी ने अपने इस नए HTC Wildfire E Plus स्मार्टफोन को रूस में रिलीज किया है। इस फोन को HTC ने रूस की ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया है। HTC Wildfire E Plus एक 4G स्मार्टफोन है जिसकी 6.5 इंच की HD+ Display के साथ Android 12 Go Edition देखने को मिलने वाला है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से HTC Wildfire E Plus की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकरी देगें।
HTC Wildfire E Plus की Specifications
HTC ने अपने नए HTC Wildfire E Plus में 6.5inch की HD+ Display दी है जिसका Revolution 720×1600 Pixels है। इस स्मार्टफोन में आपको Android 12 का Go Edition देखने क मिलेगा। साथ ही इस फोन में Mediatek MT6739 प्रोसेसर मिलेगा। HTC Wildfire E Plus को कम्पनी ने 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ में लॉन्च किया है।
HTC Wildfire E Plus का Camera
HTC के इस नए स्मार्टफोन में आपको Dual Rear Camera दिया गया है जिसमें एक Primary Lens 13MP और दूसरा lens 5 MP का है। वहीं इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 5MP का Camera दिया जा रहा है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है।
HTC Wildfire E Plus की Battery
HTC Wildfire E Plus आपको 10W की चार्जिंग के साथ में 5150mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। HTC के इस नए स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth v4.2, Type C Port और 3.5mm का Headphone Jack है।
HTC Wildfire E Plus का Price
HTC के इस नए स्मार्टफोन में आपको एक ही वेरियंट 2GB RAM और 32GB Storage में देखनेको मिलता है। कम्पनी ने HTC Wildfire E Plus की रशियन कीमत 7,990 रशियन रूबल रखी है जो भारतीय रूपये में 11,000 रुपये है।
ये भी पढ़े 10 हजार से भी कम कीमत में REDMI A1+ हुआ लॉन्च, कैमरा, बैटरी और स्पेसिफिकेशन में है लाजवाब
ये भी पढ़े कम बजट में Oppo A17 हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ है इसमें 5000mah की दमदार बैटरी!