14.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाए तो उसे कैसे करें ब्लॉक?, जानिए कुछ आसान तरीके!

नई दिल्ली: आज के दौर में हर व्यक्ति के पास में मोबाइल फोन होना आम बात है या यूं कहें कि मोबाइल फोन अब हमारी लाइफ का एक बेहद जरुरी हिस्सा बन गया है। फोन से बात तो होती है, साथ ही अब तो इसमें ऑनलाइन बैंक, शॉपिंग, जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी होते हैं।
अब अगर ऐसे में आपका फोन किसी ने चुरा लिया या फिर कहीं फोन खो गया तो फोन का नुकसान तो होता ही है साथ ही उसमें जो डॉक्युमेंट्स उनके भी गलत इस्तेमाल होने का शक होता है।

अगर कभी फोन चोरी हो जाए तो क्या किया जाए?

फोन चोरी होने पर सबसे पहले उसे ब्लॉक करना चाहिए, जिससे कि कोई और आपके फोन को यूज नहीं कर पाएगा और ना तो बेच ही पाएगा। अब आप कहेंगे कि आखिर ये फोन ब्लॉक करने के लिए क्या करना होगा तो चलिए इसके एक एक स्टेप को जानते हैं।

BEGLOBAL

मोबाईल फोन खोने पर सबसे पहले पुलिस में FIR लिखवाए, जिसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दर्ज करवाया जा सकता है। FIR की कॉपी और कंप्लेंट नंबर को आप जरूर ले लें। इसके बाद CEIR मतलब कि सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर की वेबसाइट gov.in पर जाएं। देश के हर फोन का डाटा यानी कि फोन का मॉडल, सिम साथ ही IMEI नंबर CEIR के पास रहता है। यहां से चोरी हो चुके मोबाइल फोन को तलाशा जा सकता है।

gov.in पर तीन ऑप्शन मिलेंगे Block/Lost Mobile, Check Request Status और तीसरा Un-Block Found Mobile। यहां Stolen/Lost Mobile ऑप्शन पर चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के लिए क्लिक करें, जिससे एक पेज खुलकर सामने आएगा और यहीं चोरी हुए मोबाइल फोन की डिटेल दर्ज करें। मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड के अलावा कंपनी, फोन खरीदने की invoice और फोन खोने की तारीख यहां पर रजिस्टर करें।

राज्य, जिला, फोन चोरी होने का जो एरिया है वो, कंप्लेंट नंबर को भी यहां दर्ज करना होगा। यहां आप एफआईआर की कॉपी को भी अपलोड कर दें। इसके बाद Add more complaint पर जाए और मोबाइल ओनर का नाम, पता, आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही आइडेंटिटी यहीं पर दर्ज कर दें, यहीं पर अपना नया मोबाइल नंबर भी दर्ज करें।

रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा और तब वेरिफिकेशन प्रॉसेस कंप्लीट हो जाएगा। फाइनल सब्मिट करके चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर लें। अगर फोन मिलता है तो इस बारे में आपके रजिस्टर्ड फोन पर जानकारी दे दी जाएगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL