नई दिल्ली : पिछले लंबे समय से होनर के नए स्मार्टफोन का इंतजार करने वालो के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपना Honor Magic 5 Ultimate Edition स्मार्टफोन अभी हाल ही में चीन में लॉन्च किया है। आपको बता दें कंपनी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC के आता है। कंपनी के इस नए फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.81 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। होनर के इस नए स्मार्टफोन में आपको 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाती है। इस फोन में 5,450mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
Honor Magic 5 Ultimate Edition के स्पेसिफिकेशन्स
ये भी पढ़े 7 हजार से भी कम कीमत में Moto e13 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Honor का यह नया स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित MagicOS 7.1 में आता है इस फोन में आपको Dual Sim कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। कंपनी के इस फोन में मल्टी-टच सपोर्ट और 120Hz की Refresh Rate के साथ 6.81 inch की Full Hd + (1,312 x 2,848) OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन 16GB RAM और ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आपको देखने को मिलता है।
Honor Magic 5 Ultimate Edition का कैमरा
Honor Magic 5 Ultimate Edition में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे से 50 mp का प्राइमरी रियर कैमरा, 50 mp अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50 mp पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। ऑनर मैजिक 5 अल्टीमेट एडिशन में आपको वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 mp का फ्रंट कैमरा देखने क मिलता है।
Advertisement
Honor Magic 5 Ultimate Edition के फीचर्स
Honor Magic 5 Ultimate Edition स्मार्टफोन में आपको 512 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए होनर के इस नए स्मार्टफोन में आपको wifi, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, GPS, OTG और एनएफसी शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस फोन में 66W सुपर फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देकर गए है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में 5,450mAh की बैटरी क्षमता है।
Honor Magic 5 Ultimate Edition का प्राइस
होनर ने अपने सभी फोनस की तरह ही इस नए फोन की कीमत भी कम रखी है। कंपनी ने अपने Honor Magic 5 Ultimate Edition को 16GB RAM और 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज में ही लॉन्च किया गया है। चीन में इस फोन को CNY 6,699 यानी लगभग 79,200 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी के इस फोन में आपको ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।