बिहार जो अपने गुंडा गर्दी या फिर तेज दिमाग के लिए जाना जाता है आज वह से एक बड़ी खबर आ रही है बिहार की राजधानी पटना में एक ऑनर किलिंग का सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक लड़के को लडक़ी के घर वालो ने मार डाला और ऐसे मारा की किसी की भी रूह कांप जाए। युवक को युवती के साथ पकडने पर घरवालो का सारा गुस्सा उसके प्रेमी पर उतर गया और उन्होंने अपनी इज़्ज़त का ख्याल रखते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को एक बोरी मे भर कर फेंक दिया। इस वारदात की जानकरी वहां के रहने वालों ने दी जब वो सोमवार को अपनें खेत की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने शव को देख कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ये घटना नेउरा ओपी थाना है कि जो कि पटना के करीब है। सोमवार की सुबह वहां के लोगो को जैसे हि शव के बारे में पता लगा उन्होंने तत्काल वहां के थाना को सूचित किया । सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौकाए वारदात वाली जगह पहुच गए तब तक खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और घटना स्थल पे भारी भीड़ होगयी। जाँच मे पुलिस ने पाया कि मृत युवक
राहत गंज निवासी विनोद राय के पुत्र राहुल कुमार है.
पुलिस को अपनी जांच से ये पता चला कि मृत युवक अदलीपुर गांव की किस युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। और रविवार को युवक युवती से मिलने उसके गांव मे उसके घर पे गया था,जैसे ही युवक के घर मे होने की बात युवती के घर वालो को पता लगी तो युवक कों पकड कर घर वालो ने पहले एक कमरे मे बंद कर के बहुत पीटा और बाद में उसकी निर्मम हत्या कर के उसके शव को बोरे मे भर के तालाब मे फेक दिया। मृतक के पिता के अनुसार युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे। इस कारण युवती के घरवालों ने युवक की हत्या कर दी
पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले कर उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मे भेज दिया है। और इस कांड की जाँच मे लग गयी। मृतक के पिता के बयान के आधार पे पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ा दिया है और युवती के घरवालों से पूछताश कर रही है और पुलिस अपनी जांच मे ये दावा कर रही हैं किंसने ये गुथी सुलझा ली हैं।