16.1 C
Delhi
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Holi Special: होली के दिन को और भी खास बनाने के लिए इन गानों को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर करें शामिल

हवाओं में होली के रंग घूलने लगे हैं, चारों तरफ रंगो की ही धूम नज़र आ रही है। होली के मौके पर जगह-जगह होली खेली जाती है। कई सारे कार्यक्रम भी होते हैं। ऐसे में चारों तरफ होली के गाने बजना तो आम बात है। होली के गाने सुनते ही हर कोई मचल उठता है। रंगों के साथ बिना धूम धड़ाके के होली के रंग फीके लगते हैं। हिंदी सिनेमा में जब भी होली खेलने की बात आती है, तब चारों तरफ गाने बजने लगते हैं। ऐसे में बॉलीवुड में ऐसे कई गाने बने हैं जो होली पर ही हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही होली सॉन्ग जो सबको पसंद आते हैं।

होली खेले रघुवीरा- बाग़बान

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म ‘बागबान’ एक पारिवारिक फिल्म है। वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने कमाल के हैं, लेकिन उनमें से एक है ‘होली खेले रघुवीरा’, ऐसा गाना है जो हर जनरेशन के बीच पॉपुलर है। इस गाने में खास बात यह है कि इस गाने में अमिताभ बच्चन की आवाज है। उनकी आवाज ने इस गाने में और जाश डाल दिया। इस गाने में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने बेहद जोश भरा डांस किया है।

BEGLOBAL

बलम पिचकारी- ये जवानी है दीवानी

साल 2013 में आई दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का गाना ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ होली पर ही बना है। यह गाना हिट सॉन्ग में से एक है। ये गाना विशाल डडलानी ने गाया है। इस गाने पर आज की जनरेशन के लोग खूब थिरकते हैं।

रंग बरसे- सिलसिला

अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म सिलसिला तो सबने ही देखी होगी। इस फिल्म का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ होली का एवरग्रीन गाना है। इस गाने पर बच्चे हो या बूढ़े हर कोई नाचने लगता है। हर बार होली के जश्न में ये गाना जरूर बजाया जाता है। हर बर यह गाना ज़रूर बजाया जाता है। ऐसा लगता है मानों, रंग बरसे गाने के बिना होली का जश्न कुछ अधूरा रह गया हो। आज भी यह गाना उतना ही पॉपुलर है जितना अपने समय में हुआ करता था।

डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली उफ ये होली

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का गाना ‘उफ्फ ये होली हाय ये होली’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने को भी लोग काफी पसंद करते हैं, और ये हर प्ले लिस्ट में जरूर होता है।

अंग से अंग लगाना- डर

शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का गाना अंग से अंग लगाना होली का सुपरहिट सॉन्ग है। इस गाने में अनुपम खेर, तन्वी आजमी, सनी देओल और जूही चावला जैसे कलाकार हैं। इस गाने को सबबेहद पसंद करते हैं।इनके अलावा ‘जोगी जी धीरे धीरे’, ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’, ‘होली आई रे कन्हाई’ और ‘होली में रंगीले हो गए’ जैसे कई फेमस गाने हैं, जो सबको पसंद आते हैं।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL