कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से सभी के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है। अभी तो लोग पिछले 2 सालों को भी नहीं भूले और ओमिक्रॉन नई चेतावनी बनकर सामने आ खड़ा हुआ है। इन सबके बीच एक टॉप हेल्थ एक्सपर्ट ने कोरोना की थर्ड वेव को लेकर ऐसी चेतावनी दी है, जो कि काफी डराने वाली है।
एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की थर्ड वेव को आने से कोई नहीं रोक सकता, यह आकर ही रहेगी। इसके अलावा एक्सपर्ट ने यह भी सलाह दी है कि लोगों को अभी से ही सेफ्टी पर ध्यान देने की जरूरत है। सभी को कोरोना की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने पर विचार करना चाहिए।
बता दें कि, यह दावा फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. अशोक सेठ ने किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भारत में आने वाली है। इसको देखते हुए हमें वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर एक रोडमैप तैयार करना चाहिए। खास तौर पर उनके लिए जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है और जो स्वास्थ्यकर्मी हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा हम सच में जोखिम में हैं और हमें अभी से तैयारियां करने की जरूरत है। डॉ. अशोक सेठ ने कहा कि ओमिक्रॉन काफी संक्रामक है और ये हमारी इम्यूनिटी से बच जाता है इतना ही नहीं ये वैक्सीनेशन के असर को भी कम कर सकता है।
डॉ. अशोक सेठ ने कहा कि बीमारी कितनी घातक हो सकती है ये हमारे शरीर की इम्यूनिटी पर निर्भर करता है। भारत एक बहुत बड़ा देश है। अगर हमारे यहां की जनसंख्या का छोटा हिस्सा भी इससे ज्यादा प्रभावित हुआ, तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।
डॉ. अशोक सेठ ने इस दौरान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीफा का उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड में जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी या जिनका इम्यून सिस्टम खराब था उन्हीं को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत पड़ी और साउथ अफ्रीफा में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ, लेकिन मौतें कम रही हैं। मुझे उम्मीद है कि यही स्थिति पूरी दुनिया में बनी रहेगी।
डॉ. अशोक सेठ ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ओमीक्रोन वह इमरजेंसी सिचुएशन पैदा नहीं करेगा, जिसके लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़े लेकिन हमें सावधानी रखने की जरूरत है।