हेलो दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट दुनियाकमूड (duniyakamood ) पर स्वागत हैं आज हम आपके लिए इंटरेस्टिंग और महत्यपूर्ण टॉपिक लेकर आये हैं हाय से बचने के उपाय क्या होते हैं और बहुत से मिलते जुलते उपाय जैसे की घर को नजर से बचने के उपाय. किसी की हाय लगना, दुकान को नजर से बचने के उपाय, छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय, नजर उतारने का हनुमान मंत्र, नजर उतारने के प्राचीन उपाय, हाय को दूर करने के ज्योतिषीय उपाय, Nazar Dosh Ke Upay, बुरी हाय को उतारने के अचूक टोटके आदि।
हमने हमारे बड़े-बुजुर्गों और परिवार के लोगों को अक्सर यह कहते हुए सुना है कि ज्यादा बढ़-चढ़ कर बात मत करो, किसी के सामने खाना-खाने से बचो या फिर अपनी चीजों का दिखावा मत करो वर्ना हाय लग जाएगी और हर किसी के मन में यह सवाल भी आता है कि हाय क्या होती है।
यह कैसे लगती है और अगर लग जाए तो इससे हाय से बचने के उपाय कैसे करें। तो आप चींता ना करें हम आपके लिए आज हाय से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए है जिससे आप अपने सभी सवालों के जवाब पा लेंगे तो आइए पहले यह जान लेते है कि आखिर हाय होती क्या है।
तो हाय एक प्रकार की ऊर्जा होती है जो कि किसी व्यक्ति की सोच, व्यवहार या फिर क्रियाओं से आती है और यह इतनी खतरनाक होती है कि एक हंसते-खेलते परिवार को खाक में मिला सकती है। अब चाहे आप इसपर विश्वास करें या फिर ना करें।
लेकिन जब यह किसी को लगती है तो उसका चलता फिरता काम भी ठप करा सकती है। इतना ही नहीं यह हाय इतनी खतरनाक होती है कि यह व्यक्ति के साथ-साथ उससे जुड़ी चीजों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
अब आप सोच रहें होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है तो ऐसा कहा जाता है कि हर एक इंसान में शक्तियां छुपी हुई है और यह तभी जागती है जब कोई विशेष परिस्थिति हो। इसी में एक है हाय जो कि कभी भी प्रकट हो सकती है और आपको या आपके परिवार को नुकसान पहुंचा सकती है।
इसीलिए आपने देखा होगा कि लोग हाय से बचने के लिए कोई अपने वाहन के आगे या पीछे फटा जूता लगाता है या फिर कोई अपने मकान के आगे नजरबट्टू लगाता है और आज हम भी आपको ऐसे ही कई अचूक टोटके आपको बताने वाले है जो कि आपको हाय से बचने में लाभ दे सकते है। तो कौनसे है ये खास उपाय और इनसे हमें कैसे लाभ मिल सकता है आइए अब इसे जान लेते है।
हाय के लक्षण क्या होते है ?
इससे पहले कि हम इसके उपायों की बात करें पहले यह जान लेना जरूरी है कि आखिर हाय लगने के लक्षण क्या होते है और इन्हें कैसे पहचाना जाए। तो यह है हाय के लक्षण।
- जीवन में परेशानियां आने लगती है।
- हर क्षेत्र में निराशा ही प्राप्त होती है।
- सिर में हमेशा दर्द रहता है।
- बिना बात के घबराहट होती है।
- व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगती है।
- हमेशा घर में क्लेश होता रहता है।
- घर में अशांति छाई रहती है।
- घर में कोई ना कोई व्यक्ति बीमार रहता है।
- आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है।
- आमदनी कम और खर्चा बढ़ जाता है।
- व्यापार ठप होने लगता है।
- शिशु या तो बीमार रहता है या फिर रोता रहता है।
अगर ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण आपको देखने को मिले तो इसका मतलब है कि आपके घर पर किसी की हाय लग गई है। इसीलिए आपको कुछ विशेष उपाय करने चाहिए जो कि आपको नीचे दिए गए है।
हाय से बचने के उपाय
हाय को दूर करने के ज्योतिषीय उपाय ?
ऐसा माना जाता है कि उसी व्यक्ति को ज्यादा हाय लगती है जिसकी कुंडली में लग्नेश और चंद्रमा पर राहु का दोष लगा हो। ऐसे में आपको इस दोष को दूर करने के लिए यहां बताए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों को अपनाना चाहिए।
उपाय इस प्रकार है ?
- किसी भी बुधवार को सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए।
- हाय से बचने के लिए घर में राहु यंत्र को स्थापित करना चाहिए।
- नौ मुखी रूद्राक्ष को धारण करना चाहिए।
बुरी हाय को उतारने के अचूक टोटके ?
अगर किसी व्यक्ति पर बुरी हाय लगी हो तो ऐसे व्यक्ति को यहां बताए जाने वाले इन अचूक टोटको को अपनाना चाहिए।
उपाय इस प्रकार है ?
- भैरों बाबा के मंदिर में मिलने वाले काले घागे को धारण करना चाहिए।
- हनुमान चालीसा या फिर बजरंग बाण का रोज पाठ करना चाहिए।
- पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनना चाहिए।
- हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के कंधों का सिंदूर माथे पर लगाना चाहिए।
- आधी पकी रोटी पर तेल, लाल मिर्च और नमक लगाकर हाय लगे हुए व्यक्ति के सिर से 7 बार वारकर किसी भी चौराहे पर रख आना चाहिए।
छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय?
अगर आपके घर में किसी बच्चे को हाय(evil eye) लगी हो तो आपको नीचे दिए गए उपायों को अपनाना चाहिए।
हाय को दूर करने के उपाय इस प्रकार है ?
- पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाना चाहिए।
- बच्चों को मोती चांद का लॉकेट धारण करवाना चाहिए।
- अगर बच्चा दूध पीने से मना करें तो उसपर से 7 बार दूध की कटोरी वारकर किसी कुत्ते को पीला देना चाहिए।
- दो लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसो के बीज लेकर बच्चे के ऊपर, नीचे, आगे और पीछे से 3 बार वारकर उस सामग्री को अग्नि में डाल देना चाहिए।
हाय को दूर करने के लिए लाल किताब के उपाय ?
अगर घर में किसी पर हाय लगी हो तो लाल किताब के यह उपाय आपकी बहुत मदद कर सकते है।
हाय को दूर करने के उपाय इस प्रकार है ?
- पान के पत्ते पर 7 गुलाब की पंखुड़िया रखकर और अपने ईष्ट देव का नाम लेकर किसी भी मंदिर में अर्पित कर आएं।
- नमक, काली सरसों, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके और लाल मिर्च को लेकर हाय लगे व्यक्ति पर से 7 बार वारकर अग्नि में डाल दें।
- घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाएं।
- काले कपड़े में एक जटावाला नारियल लपेटकर घर के बाहर लटका दें।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल ?
घर को हाय से बचाने के उपाय ?
अगर घर पर किसी की हाय लगी हो तो घर में सुंदरकांड का पाठ करें और प्रतिदिन धूप-दिया जलाएं। ऐसा करने से हाय दूर हो जाती है।
दुकान को नजर से बचने के उपाय?
अगर आपकी दुकान पर हाय लगी हो तो आपको 12 गोमती चक्र को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर दुकान के मुख्य दरवाजे पर लटका देना चाहिए या फिर दुकान में नींबू और मिर्च की माला लटकानी चाहिए।
छोटे बच्चों पर से हाय उतारने के उपाय ?
अगर किसी छोटे बच्चे पर नजर लगी हो तो नमक, राई, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके एवं सूखी मिर्च को आग में डालकर उस अग्नि को बच्चे पर से 7 बार वारना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे पर लगी हाय दूर हो जाती है।
नजर उतारने का हनुमान मंत्र?
अगर आपको हाय को दूर करना हो तो आप मंगवार के दिन भगवान हनुमान जी के ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय। नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः मंत्र का जाप कर सकते है।
ये भी पढ़े – सपने में बहुत सारे लोगों को देखना होता शुभ और अच्छा संकेत