Haryanvi Dance video : सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बहुत बड़ा नाम है जिनका डांस देखने के लिए लोगो की भीड़ थोड़ी देर में जुड़ जाती है। इनके डांस के दीवाने भारत में ही नहीं विदेशो में भी इनके फैन है। सोशल मीडिया पर सपना की फैन फॉलोविंग बहुत जबरजस्त है इसलिए उनके गाने आते है सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है।
अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे जिसमे सपना चौधरी और मोनिका चौधरी एक साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही है । इसमें मोनिका भी सपना को पूरी तरीके से कम्पटीशन दे रही है । मोनिका चौधरी भी हरियाणा की नई सुपर स्टार है जिनके जलवे है हरियाणा में। सपना और मोनिका ने सुपर हिट डांस “Tere Rate Bhad Gaye” गाने पर जबजस्त डांस किया है। दोनों ने दिलखोलकर डांस के मूव्स किये है जिन्हे देखकर लोग पागल हो गए और पैसो की बारिश करने लगे। इस वीडियो को RJ Latest Music चैनल पर अपलोड किया गया है जिसपर 1,487,101 व्यूज मिल चुके है।