12.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

हाले-ए-पाकिस्तान:- पीसीबी के फैसले से आया भूचाल।

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आए दिन किसी न किसी बात से सुर्खियों में रहता है। कभी अपने गलत कामो से कभी अपने फैसलो से। हालिया दिनों में पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का गठन किया। लेकिन ये चयन उसकी गले की फांस बन गया। पीसीबी ने जिस टीम का चयन किया उसमे शामिल किए गए खिलाड़ियों को ना कोच ने मांग न कप्तान ने । हालिया दो दिन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में 6 भूचाल आ चुके है । बाबर आज़म भी पीसीबी से नाराज़ है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बाबर आज़म को टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है।

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कोच और बोलिंग कोच की बातों को नज़र अंदाज़ करते हुए टीम का चयन किया।पीसीबी ने कई सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार करते हुए चयन किया,जबकि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने सीनियर खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करने को बोला। टीम चयन के दो घंटे बाद ही मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । पीसीबी ने शरुवात मे दोनों के इस्तीफे का कारण बायो बबल को बताया । लेकिन जो बाद में जानकारी मिली उसे पता चला जिस टीम का चयन हुआ है उसमें कोच की बात नही मानी गयी। इसे खफा हो के दोनों ने इस्तीफा दे दिया।

आइए जानते हैं पिछले 2 दिनों में कौन-कौन से 6 बड़े विवाद सामने आए.

सीनियर खिलाड़ियों की अनदेखी

पीसीबी द्वरा चयनित 15 सदस्यीय टीम में सीनियर खिलाड़ी नही हैं, बोर्ड द्वरा सरफ़राज़ अहमद और शोएब मालिक को नज़रअंदाज़ कर दिया गया। सरफ़राज़ की जगह आज़म खान को शामिल किया गया। बोर्ड के 15 सदस्यों की टीम मे दो नाम ऐसे है जो अभी अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे है ये नाम है आसिफ अली और खुशदिल शाह ।

दोनों कोच ने दिया इस्तीफा

पीसीबी से विवाद के चलते दोनों कोचों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि दोनों कोच बोर्ड के चयन और उनके फैसलो से खुश नही थी । जब मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस बोर्ड की बातों का खंडन किया तो बोर्ड से उनकी अनंबन और बढ़ गई जिसके कारण दोनों मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया।

बाबर आजम को कप्तानी से हटाना

बाबर आज़म भी बोर्ड से खुश नही है और उन्होंने अपनी नाराजगी जाता दी है। जिसके कारण बोर्ड उन पर सख्त कार्यवाही के तहत बाबर आज़म को टेस्ट के कप्तानी पद से हटाने का मन बना लिया है। जबकि बोर्ड़ ने एक प्रेस रिलीस के जरिये बताया कि बाबर आज़म टीम चयन से खुश है और वो वर्ल्डकप पे फोकस कर रहे है ।

कप्तान भी खुश नहीं

चयन पे हुई अनदेखी जिसमे की सीनियर खिलाड़ियों की अनदेखी से नाराज़ बाबर आज़म । बाबर आज़म टीम के मिडल आर्डर की कमजोरी को देखते हुए पीसीबी से शोएब मलिक की माग की थी। लकन बोर्ड ने बाबर आज़म की बातों को अनसुना कर दिया।

मोहम्मद आमिर ने किया सन्यास वापिसी का एलान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहमद आमिर ने की वापिस की घोषणा । आमिर का बोलना है कि उनका विवाद मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस था अब ये दोनों कोच नही है तो में वापसी का एलान कर दिया।

लीग से खिलाड़ियों को बुलाना

सीपीएल से बुलाये अपने खिलाड़ी। पीसीबी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को वापिस बुला लिया है इसे भी कई खिलाड़ी गुस्सा हो गए है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL