अगर आप लजीज खाने के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बुरी खबर है! खासकर पराठा प्रेमियों के लिए! जी हाँ! कर्नाटक सरकार की एक बेंच ने बेतुका सा बयान दिया है जिसमे रोटी और पराठा को चपाती के 2 अलग प्रकार बताते हुए पराठे पर 18% GST लगाने का फैसला किया है!
ये है फैसला
इस अजीबोगरीब निर्णय पर पूरे देश से हैरानी भरी प्रतिक्रियायें आ रही हैं! उन्ही में से पेश है कुछ नमूने –
डा कुमार विश्वास ने ली चुटकी
अपने ही निराले अंदाज के लिए मशहूर कवि कुमार ने सरकार को उसके अजीब फैसले के लिए घेरते हुए ये ट्वीट किया –
वहीं महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री आनन्द महिन्द्रा भी पीछे नहीं रहे और उन्होने भारतीयों के जुगाड़ू स्वभाव पर भरोसा जताते हुए ये ट्वीट किया –
अनुरोध – ऐसी ही खबरों के लिए हमारी वेबसाइट https://www.duniyakamood.com/ पर आते रहें! साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर हेंडल के साथ भी जुड़े रहें!