हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को एक अलग ही दर्जा दिया गया है, घर के निर्माण से लेकर घर में मौजूद हर एक वस्तु का सीधा संबंध वास्तु शास्त्र से होता है। यदि घर में कोई भी वस्तु अपने स्थान पर नहीं होती तो उस घर में वास्तु दोष रहने लग जाता है। वहीं अगर घर में सभी चीजें वास्तु के अनुसार होती है और सभी वस्तुएं अपनी सही जगह पर होती है तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। हम सभी अपना पूरा जीवन लगा देते हैं हमारी तरक्की में लेकिन इतना करने के बाद भी हम उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते हैं। आपको बता दें महेनत के साथ साथ वास्तु भी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है। यदि वास्तु ठीक है तो आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जीवन भी सुख भरा हो जाता है। अक्सर आपने बहुत से घरों या ऑफिसों में हाथी की तस्वीर और मूर्ति रखी हुई देखी होगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि यदि आप अपने घर में हाथी की तस्वीर या फिर मूर्ति रखते हैं तो इससे आपको किस प्रकार के फायदे हो सकते हैं और इसे किस दिशा में रखना शुभ होता है शुभ।
• सम्मान और प्यार में करती है वृद्धि
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आप भी अपने बेडरूम में हाथी का जोड़ा रखते हैं तो इससे आपको बहुत से प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। बेडरूम में हाथी का जोड़ा रखने से पति पत्नी के रिश्ते अच्छे होने लगते हैं। वहीं इसके अलावा शयनकक्ष में हाथी की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच प्यार और सम्मान बढ़ता है।
• तिजोरी पर लगाएं हाथी की ऐसी तस्वीर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि हम अपने बेडरूम के अलावा तिजोरी के दरवाजे पर फोन उठाएं दो हाथी के बीच में मां लक्ष्मी की बैठी हुई तस्वीर लगाते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है। वहीं इसके अलावा तिजोरी वाले कमरे में वाइट या क्रीम कलर का पेंट कराना चाहिए इससे हमारे घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लगती है।
• हाथी के वास्तु उपाय
- यदि आपकी अक्सर अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान रहते हैं तो हाथी के पांव के नीचे मिट्टी को उठाकर किसी भी पास के कुए में डालें।
- यादाशत बढ़ाने में हाथी आपके काम आ सकता है, वास्तु के अनुसार हाथी के पांव की निचे की मिट्टी को उठाकर घी और पानी से अच्छी तरह गूंथकर 6 गोलियां बनाए और अब इसमें सिन्दूर लगाकर एक डिब्बे में सावधानी के साथ रख लें। इन सब के बाद अब इस डिब्बे को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में छुपाकर रखना है।
- वास्तु के अनुसार यदि आप अपने दुश्मनों पर बिना लड़ाई झगडे के विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो हाथी के महावत को अंकुश का करना चाहिए।
ये भी पढ़े – सावन की शिवरात्रि को कर लें ये खास उपाय, बन रहा खास संयोग बदल सकते है आपके दिन, जानिए शुभ तिथि और मुहुर्त ?