17.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
Recommended By- BEdigitech

घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण चिह्न लगाने से मिलते है कई लाभ, परंतु जान लें ये विशेष बातें!

नई दिल्ली: हर व्यक्ति अपने घर को खुशहाल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है परंतु इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पाता है। वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है घर में रखी हर एक वस्तु का सीधा सीधा संबंध घर के वास्तु से होता है। यदि कोई वस्तु वास्तु शास्त्र के मुताबिक सही दिशा या सही स्थान पर नहीं होती तो परिवार के सदस्यों के शुभ कामों में अड़चने आने लगती है और धन संबंधी परेशानियां उन्हें घेर लेती है। परंतु वही अगर घर में हर एक वस्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार होती है तो वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और कभी भी आर्थिक स्थिती बिगड़ती नहीं है।

वास्तु की मानें तो यदि हम घर के मुख्य द्वार पर धन की देवी मां लक्ष्मी के चरण चिह्न को लगाते है तो इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और सुख समृद्धि आने लगती है। क्योंकि हिंदू धर्म में लक्ष्मी माता को सुख, समृद्ध और धन की देवी कहां जाता है। यदि हम उनके चरणों को घर के मुख्य द्वार पर लगाते है तो उस घर में धन का प्रवाह बना रहता है और सुख-समृद्धि भी सदैव बनी रहती है।

मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण चिह्न लगाने से होने वाले लाभ

आप ने बहुत से मंदिरों में स्वास्तिक या फिर ऊँ लिखा हुआ देखा होगा इन्हें लगना शुभ माना जाता है। ठीक इसी प्रकार घर के मुख्य द्वार पर धन की देवी मां लक्ष्मी के चरण चिह्न को लगना भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता हैं कि जिस घर के मुख्य द्वार पर मां के चरण लगे होते है वहां मां लक्ष्मी का आगमन होता है और हर काम शुभ होते है व घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा इससे घर में पहले से मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही इस घर पर कभी आर्थिक संकट नहीं आता।

वास्तु के अनुसार, यदि हम घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण चिह्न को लगाते है तो इससे उनका आर्शिवाद ठीक उसी प्रकार प्राप्त होता है जिस प्रकार हम उनकी पूजा करके प्राप्त करते है। इसके अलावा यदि आप चाहे तो अपने के घर के मंदिर में धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ में भगवान कुबेर की भी तस्वीर या फिर मुर्ति लगा सकते है।

Advertisement

यदि आप भी अपने घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी मां के चरण चिह्न को लगना चाहते है तो इससे पहले जान लें ये जरूरी बातें-

लक्ष्मी चरण चिह्न मुख्य द्वार पर तभी लगाए जब आप उसकी रोज साफ सफाई कर सकें। यदि आप इसकी रोज सफाई नहीं करेंगे तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी हो सकता है।

मां लक्ष्मी के चरण चिह्न को मुख्य द्वार पर लगाने से पहले हमें ध्यान देना चाहिए की मेन गेट में किसी प्रकार की आवाज तो नहीं आ रही। क्योंकि यदि आवाज आती है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े होने लगते है।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles