नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण फिर एक बार देश में तेजी से फैलता जा रहा है, वहीं दूसरी लहर की तरह हालत ना बने इसके लिए पाबंदियां अब लगनी शुरू हो गई है। दक्षिण रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 जनवरी, सोमवार से चेन्नई लोकल ट्रेन में उन्हीं लोगों को चढ़ने की इजाजत होगी, जिन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाई हैं। दक्षिण रेलवे कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की बात कही है। रेलवे का कहना है कि बिना मास्क वाले यात्रियों पर 500 जुर्माना लगाया जाएगा।
आपको बता दें, दक्षिण रेलवे ने एक ट्वीट में कहा है कि सोमवार से चेन्नई उपनगरीय में यात्रा के लिए नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। रेलवे ने कहा है कि रेल यात्रियों को कोरोना को लेकर उचित व्यवहार का पालन करना होगा।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते 6 जनवरी से कई तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं। राज्य सरकार ने रेलवे को दिशा-निर्देश दिए हैं कि उपनगरीय ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी।
राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद रेलवे ने भी सख्त नियम जारी किए हैं। रेलवे ने बयान में कहा है कि यात्रियों को यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) जारी कराने के दौरान वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जिन लोगों के बाद वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट होगा उन्हें ही टिकट जारी किया जाएगा।