बॉलीवुड स्टार्स अक्सर कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई बार वो अपने विज्ञापन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन के जरिए कलाकार उसका प्रमोशन करते हैं। इसके चलते कई बार कंपनी के साथ ही प्रमोशन करने वाले स्टार्स भी यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ विज्ञापनों के बारे में।
आलिया भट्ट- मान्यवर
हाल ही में आलिया भट्ट मान्यवर के एक विज्ञापन के लिए विवादों में आई हैं। इस विज्ञापन में आलिया भट्ट दुल्हन बनकर बैठी नज़र आ रही हैं और कन्यादान की परंपरा पर सवाल उठा रही हैं। जैसे ही मान्यवर ने अपने सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाला लोगों का गुस्सा उनपर फूट गया। इस एड को देखते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और विज्ञापन को बैन करनेकी मांग करने लगे।
अमिताभ बच्चन- कमला पसंद
बिग बी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ मिलकर कमला पसंद का एक विज्ञापन किया है। अमिताभ बच्चन का एड सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की गई। फैंस का कहना था कि वो अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता को कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करते नहीं देख सकते।
वरुण धवन- लक्स कोजी
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी अपने एक एड को लेकर विवादों में घिरे थे। आपको बता दें कि, एक्टर लक्स कोजी के एक एड में नजर आए। इस एड के सामने आते ही यह विवादों में आ गए। इस एड पर यूजर्स का कहना है कि वरुण धवन इंटरनेट पर लक्स कोजी वाले इस एड से अश्लीलता फैला रहे हैं।
कैटरीना कैफ- ऋतिक रोशन- जोमैटो
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का विज्ञापन किया था। एस पर भी काफी हंगामा हुआ था। इस एड में जोमैटो ने बताया की कैटरीना कैफ हो या फिर ऋतिक रोशन, उनके लिए हर कस्टमर स्टार है। लेकिन, लोगों ने इसको देखने के बाद कंपनी, कैटरीना आौर ऋतिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शाहरुख खान- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक एड को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सुर्खियों में आए थे। ख़बरों के मुताबिक, एक्टर ने इस विज्ञापन के लिए 5 करोड़ की फीस ली थी, जिसके बाद इंटरनेट पर इसकी काफी चर्चा हुई। इससे पहले किंग खान अजय देवगन को उनके एक पान मसाला के एड को लेकर जमकर ट्रोल हुए थे।