नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है, सोमवार सुबह दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई हैं। मलबे से एक युवक को निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है।
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर मलका गंज इलाके में इमारत गिरने की सूचना मिली थी। कई लोगों की कार के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा है। फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मी बचाव कार्य मे जुटे हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ लोगों के दबे हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि जो इमारत ढही है उसमें निर्माण कार्य भी चल रहा था। इमारत के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
खबरों के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि घटना स्थल पर 8 फायर टेंडर भेजे गए हैं, अधिकारियों को इलाके में पतली गलियां होने की वजह से मशीनरी ट्रांसपोर्ट करने में मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन मैन्यूली चलाया जा रहा है।