पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को लगातार दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने आरोप लगाया है की उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस बात की शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराई है. जिसके बाद डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है और इस पर जांच चल रही है. खबर आते ही उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
डीसीपी श्वेता चौहान को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ के हैंडल से एक धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें लिखा है, ‘हम आपको और आपके परिवार को मारने जा रहे हैं.’ इसके बाद, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की और मामले एफआईआर दर्ज करवाई.
आपको बता दें की गौतम गंभीर ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ के रूप में संबोधित करने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना की थी.
करतारपुर परियोजना के सीईओ के साथ बातचीत करते हुए, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को अपना ‘बड़ा भाई’ कहा था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.
सिद्धू की इस टिप्पणी पर, गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, “अपने बेटे या बेटी को सीमा पर भेजो और फिर एक आतंकवादी देश प्रमुख को अपना बड़ा भाई बुलाओ!”
उन्हें दूसरी बार ये धमकी मिली है. उनका आरोप है की ये धमकी उन्हें ISIS कश्मीर द्वारा मिली है. पहले उन्हें मंगलवार देर रात मिली थी. जिसके बाद बुधवार को उन्हें फिर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस फिल्हाल इस बात की तलाश में लगी हुई है.