हेलो दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट दुनियाकमूड (duniyakamood ) पर स्वागत हैं आज हम आपके लिए महत्यपूर्ण टॉपिक लेकर आये हैं Evion 400 Uses In हिंदी, Evion 400 कैप्सूल लाभ price, Evion 400 benefits for male in Hindi, Evion 400 uses for skin in Hindi, Evion 400 kaise khaye, Evion 400 dosage per day ये जानकारी आपको होना जरुरी हैं अगर आप इस टेबलेट को लेने जा रहे हो, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Evion 400 Uses In Hindi
इससे पहले हम आपको Evion 400 की जानकारी दे आइए पहले यह जान लेते है कि आखिर Evion 400 का इस्तेमाल क्या होता है और कहीं आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से तो नहीं कर रहे। तो इसका मुख्य रूप से उपयोग न्यूरोपैथी, त्वचा और बालों के झड़ने की मरम्मत और कोलेस्ट्रॉल और हार्मोनल संतुलन में सुधार जैसी स्थितियों के लिए किया जाता है। इसीलिए सबसे पहले तो आप यह परख ले कि आपको अगर ऊपर दी गई कोई परेशानी है तब ही आप इसका इस्तेमाल करें। किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा इस दवा को तय की गयी खुराक से ज्यादा ना खाएं वर्ना आपको मतली और हल्के चक्कर आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही अगर कोई दिल का या फिर मधुमेह का मरीज हो तब भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दौरान किया गया Evion 400 का इस्तेमाल आपको गंभीर समस्या दे सकता है।
Advertisement
Evion 400 से जुड़ी अन्य जानकारी ?
आइए अब आपको Evion 400 से जुड़ी अन्य जानकारी भी दे देते है तो Evion 400 की रचना टोकोफेरील एसीटेट (विटामिन ई) 400 मि.ग्रा. + मिथाइलपरबेन और प्रोपाइलपरबेन के मिश्रण से की जाती है और इसे मर्क लिमिटेड कंपनी बनाती है।
इसके अलावा इसे लेने के लिए किसी भी प्रकार के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होती क्योंकि यह Evion 400 ओवर द काउंटर ड्रग (ओटीसी) के रूप में मिलती है और Evion 400 आपको कैप्सूल, क्रीम और सिरप के रूप में आसानी से मिल जाती है।
इसकी किमत की बात करें तो Evion 400 के 24.58 रूपए में 10 कैप्सूल मिल जाते है और इसकी एक्सपायरी बनाए जाने की तारीख से 24 महीने तक रहती है और यह एक प्रकार की विटामिन सप्लीमेंट होती है।
Evion 400 का उपयोग किसमें होता है ? Evion 400 benefits for male or female
अगर Evion 400 के उपयोग की बात करें तो यह दवा कई प्रकार की समस्याओं को ठीक करने में आती है जो कि इस प्रकार से है।
- फ्री रेडिकल्स की रोकथाम में सहायता करती है।
- बालों और त्वचा को नुकसान से बचाती है।
- हार्मोनल असंतुलन को ठीक करती है।
- आंखों की रोशनी कमजोर होने की समस्या को दूर करती है।
- कैंसर से बचाव में काम आती है।
- गर्भावस्था में सुधार लाने के काम आती है।
- शरीर की दुर्बलता को दूर करने में मदद करती है।
- न्यूरोपैथी के इलाज मे काम आती है।
- प्रजनन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में काम आती है।
- रक्तस्राव की समस्या को दूर करने में मदद करती है।
- सिस्टिक फाइब्रोसिस के इलाज में काम आती है।
- उच्च रक्तचाप को कंट्रोल में लाने के काम आती है।
- फाइब्रोसिस्टिक स्तन रोग और डिस्प्रैक्सिया जैसी स्थितियों के इलाज में उपयोग होती है।
Evion 400 काम कैसे करती है ?
अगर बात करें कि आखिर Evion 400 काम कैसे करता है तो इसमें विटामिन ई पाया जाता है जो कि हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है। Evion 400 कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव हानि के लिए जिम्मेदार फ्री रेडिकल्स के साथ लड़ाई लड़ता है और फ्री रेडिकल्स के निर्माण को भी रोकता है। साथ ही फ्री रेडिकल्स से होने वाली समस्याओं पर भी रोक लगाता है।
Evion 400 का इस्तेमाल कैसे करें | Evion 400 kaise khaye?
अगर आपका भी Evion 400 को लेकर यह सवाल है कि आखिर Evion 400 का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए तो यह आपके Evion 400 को लेने के तरीके पर निर्भर करता है जैसे कि अगर आप इसका कैप्सूल ले रहे है तो आप इसे पानी के साथ भोजन के साथ या बाद में ले सकते है।
लेकिन ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि आप कैप्सूल का सीधा ही सेवन करें इसे चबाकर या फिर कुचलकर ना खाएं। इसके अलावा अगर आप Evion 400 को क्रीम के रूप में उपयोग कर रहे है तो इसे मोइस्चराइज़र में साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।
Evion 400 की खुराक क्या होती है ?
किसी भी दवा को लेने से पहले उसकी खुराक को लेकर हर किसी का सवाल रहता है। तो Evion 400 के साथ ऐसा क्यों ना हो। तो आपको Evion 400 को आयु, वजन, मानसिक स्थिति, एलर्जी को जानकर ही लेना चाहिए।
अब अगर इसकी खुराक की बात करें तो वयस्क इसका एक कैप्सूल रोज खा सकता है और अगर 6 साल से कम का बच्चा हो तो एक बार डॉक्टर से सलाह लेकर उसे यह दवा देनी चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे लंबे समय तक ना लें।
Evion 400 का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए ?
वैसे तो सामान्य व्यक्ति अपनी समस्या के अनुसार इस दवा का प्रयोग कर सकता है लेकिन अगर बात करें कि आखिर किन लोगों को इस दवा को नहीं लेना चाहिए। तो
- जिसे दिल की बीमारियां हो वह इसके सेवन से बचे।
- किडनी के मरीजों को Evion 400 का सेवन नहीं करना चाहिए।
- मधुमेह मेलेटस की समस्या का सामना कर रहे लोगों को इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
- सिर और गर्दन के कैंसर वाले लोगों को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
- एलर्जी वाले लोगों को भी इस दवा के सेवन से बचना चाहिए।
- सर्जरी के बाद के मामलों में इस दवा का सेवन ना करें।
- रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा की समस्या वाले लोगों को भी इसके सेवन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
Evion 400 के सेवन के वक्त कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए ?
- इसे एलर्जी से पीड़ित लोग ना लें।
- बताई गई खुराक ही लें।
- खाली पेट इसका सेवन ना करें।
- डायबिटीज के मरीज इसका इस्तेमाल ना करें।
Evion 400 के साइड इफेक्ट क्या होते है ?
- मतली की समस्या।
- सिरदर्द होना।
- चक्कर आना।
- धुंधली दृष्टि की समस्या।
- कमजोरी महसूस होना।
- पेट में दर्द होना।
- त्वचा पर खुजली होना।
- आंखों, चेहरे, होंठ, मुंह या जीभ की सूजन आना।
- चकत्ते की समस्या।
Evion 400 से जुड़े अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल ?
Evion 400 क्या होती है ?
Evion 400 एक विटामिन सप्लीमेंट है जिसका इस्तेमाल न्यूरोपैथी, त्वचा और बालों के झड़ने की मरम्मत और कोलेस्ट्रॉल और हार्मोनल संतुलन में सुधार जैसी स्थितियों के लिए किया जाता है।
Evion 400 कितने दिनों में असर दिखाती है ?
Evion 400 लेने वाले व्यक्ति के शरीर की क्षमता के अनुसार अपना असर दिखाती है लेकिन डॉक्टर द्वारा बताई जाने वाली समय सीमा तक इस दवा का उपयोग करना चाहिए।
क्या Evion 400 को खाली पेट ले सकते है ?
तो इसका जवाब है नहीं। Evion 400 को कभी भी खाली पेट नहीं लेना चाहिए। इसे भोजन के साथ या बाद में ही लें।
क्या Evion 400 से नींद आती है ?
वैसे तो Evion 400 से नींद आने की समस्या नहीं होती लेकिन कुछ लोगों को इसका सामना करना पड़ सकता है।
Evion 400 की दवा की 2 खुराकों के बीच कितना अंतर होना चाहिए ?
वैसे तो यह दवा एक कैप्सूल ही लेनी चाहिए लेकिन अगर डॉक्टर की सलाह हो तो Evion 400 की 2 खुराक के बीच 4 से 6 घंटों का गैप होना चाहिए।
क्या Evion 400 का उपयोग भारत में कानूनी है ?
हां Evion 400 का उपयोग भारत में पूरी तरह से कानूनी है।
क्या Evion 400 का इस्तेमाल शराब के सेवन के बाद किया जा सकता है ?
अगर आप शराब का सेवन करते है तो आपको भूलकर भी Evion 400 का उपयोग शराब के बाद नहीं करना चाहिए।
Evion 400 का प्राइज कितना है ? Evion 400 कैप्सूल price
अगर Evion 400 कैप्सूल के प्राइज की बात करें तो Evion 400 के 24.58 रूपए में 10 कैप्सूल मिल जाते है।
हमने इस आर्टिकल में बताया की Evion 400 Uses In Hindi , Evion ४०० के लाभ और बहुत सारी जानकारी दी है। हमने ये जानकारी इंटरनेट से ही ली इसलिए आप दवा लेने से पहले आप डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर ले । हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा या आपको कोई आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और दोस्तों के साथ साझा करें हमारा पोस्ट शेयर करें ।
ये भी पढ़े – बदन दर्द की टेबलेट नाम Body pain tablet name
Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।