12.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 24, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

EPFO ने किया ऐलान, सब्सक्राइबर्स के खाते में आने वाला है 8.5% ब्याज का पैसा

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5% परसेंट ब्याज का पैसा डालने को कहा है। इस की जानकारी EPFO ने ट्विटर के जरिये दी है
आप को बता दें कि ट्विटर पर चल रहें सवालों के जवाब में EPFO ने कहा कि इसकी प्रकिया जारी है और बहुत जल्द ये दिखने को भी मिलने वाला है।
ट्वीट में EPFO ने कहा है कि अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा। किसी भी सब्सक्राइबर के ब्याज का नुकसान नहीं होगा, इसलिए कृपया धैर्य रखें।
आपको बताते चलें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने 8.5 परसेंट ब्याज की मंजूरी दी है। पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 % पर रखा था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है।

अपने PF का बैलेंस जानने के लिए

  1. एक मिस्ड कॉल से जाने अपना बैलेंस
    आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी। याद रहें इसके लिए आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।
  2. आनलाईन चेक करें अपने PF का बैलेंस
    ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप इस दिए गए लिंक पर टैप करें epfindia.gov.in फिर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
    अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
    अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें। सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
    यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

PF के बैलेंस को SMS के जरिये करीये चैक
यदि आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा।
पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में भी उपलब्ध है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है।

BEGLOBAL

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL