नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Activa का बहुत जल्द एक नया मॉडल घरेलू बाजार में आने वाला है। कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में Honda Activa 125 के नए स्मार्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स इंटरनेट पर वायरल हो गए है। आपको बता दें जिस तरह कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही Activa 6G को नए Smart-Key के साथ लॉन्च किया था वैसे ही कंपनी Activa 125 को भी नए वर्जन में पेश कर सकती है।
Activa 125 H-Smart के फीचर्स
एक्टिवा के इस नए स्कूटर में भी स्मार्ट-चाबी देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर को ऑपरेट करना काफी आसान होने वाला है इसे एक ही बटन से लॉक/अनलॉक कर सकते है। इसके अलावा इस नए स्कूटर में फ्यूल-लिड भी 2 मीटर दूरी से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा इस नए स्कूटर में आपको स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम मिल सकता है जो इसके बटन को एक बार पुश करने पर ही चालू किया जा सकता है। जैसे ही आप इसकी स्मार्ट की को स्कूटर से 2 मीटर की दूरी पर लेकर जाते है वैसे ही इसमें अपने आप लॉक हो सकता है। कंपनी Activa 125 H-Smart का लुक लगभग सभी को काफी पंसद आ रहा है।
ये भी पढ़े हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक हुई लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइस
Activa 125 H-Smart के स्पेसिफिकेशन्स
मौजूदा जानकारी के मुताबिक,एक्टिवा के इस नए स्मार्ट स्कूटर में 124cc की क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर इंजन मिलने वाला है। इसके इंजन की 8.18bhp की पावर और 10.3Nm की अधिकतम टॉर्क है। इसमें आपको साइलेंट स्टार्ट के साथ साथ आइडियल स्टॉप टेक्नीक भी मिलने वाला है। आपको बता दें 125 सेग्मेंट में आने वाले कई स्कूटर मशहूर है अब इन्हें स्मार्ट भी बनाया जा रहा है।
Advertisement
Activa 125 H-Smart की कीमत
आपको बता दें कंपनी ने अभी अपने इस नए स्कूटर के प्राइस की जानाकारी सांझा नहीं की है। लेकिन सामने आ रही खबरें से ये माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत बढ़ा सकती है। अभी Honda Activa 125 की भारत में 77,743 रुपये से 84,916 रुपये तक की कीमत है। कंपनी ने अपने इस नए Activa 125 H-Smart स्कूटर के लॉन्च को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है।