कतर के लुआस स्टेडियम में हो रहे FIFA World Cup 2022 को बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone की मौजूदगी ने बेहद खास बना दिया। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी लॉन्च की। इसके साथ ही वह फीफा ट्रॉफी को रिवील करने वाली पहली भारतीय बनी हैं।
दीपिका ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर के साथ एंट्री की, जिसे देख सभी का उत्साह एक अलग लेवल पर देखा गया।
अब सवाल यहां ये उठता है कि आखिर दिपिका पादुकोण को ही इस काम के लिए क्यों चुना गया ?
दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि, इस ट्रॉफी का केस ग्लोबल लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन Louis Vuitton ने बनाया और डिजाइन किया है। और दीपिका इस लग्जरी ब्रांड की एंबेसेडर हैं। इसके अलावा दीपिका ने ग्लोबल लेवल पर कई मौके पर अपनी पहचान बनाई है और देश का नाम रौशन किया है। दीपिका का नाम दो बार टाइम मैगजीन में भी शामिल किया गया। वहीं कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दीपिका पादुकोण अपने जलवे दिखा चुकी हैं और इसकी ज्यूरी मेंबर भी रह चुकी हैं।
ये भी पढ़े Avatar 2 Movie Review: ‘अवतार 2’ में बेमिसाल हैं VFX, फिल्म का हर सीन करेगा सरप्राइज
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट Fifa World Cup का इतिहास अपने आप में बेहद खास है। फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 में हुई थी। उस समय विजेता टीम को जो ट्रॉफी दी जाती थी, उसका नाम जूल्स रिमेट ट्रॉफी था।
1970 तक चैंपियन बनने वाली टीमों को यह ट्रॉफी दी जाती थी। इसके बाद ट्रॉफी दोबारा डिजाइन की गई। इस नई ट्रॉफी को पहली बार 1974 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को दिया गया था। 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोगों द्वारा ही छुआ और पकड़ा जा सकता है, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं।
साल 2018 में इस Trophy को अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने लॉन्च किया था। इस साल कतर के लुआस स्टेडियम में हो रहे FIFA World Cup 2022 में यह सम्मान बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukone को दिया गया। वह फीफा ट्रॉफी को रिवील करने वाली पहली भारतीय बनी हैं।