10.1 C
Delhi
शनिवार, जनवरी 11, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

मशरूम खाना सेहत के लिए होता है हेल्दी लेकिन कुछ स्थितियों में इसका सेवन हो सकता है नुकसानदायक, जानिए कैसे ?

मशरूम का चलन भारत में काफी बढ़ गया है और इसका मुख्य कारण यह भी है कि मशरूम शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है। 100 ग्राम मशरूम में करीब साढ़े 3 ग्राम प्रोटीन आपके शरीर को मिल जाता है जो एक अच्छे साइज के अंडे में मौजूद प्रोटीन के आधे से ज्यादा है।

इसके अलावा मशरूम से हमारे शरीर को विटामिन B, D, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम समेत कई पोष्क तत्व भी मिल जाते है जो कि हमारे शरीर के लिए काफी अच्छे होते है। आज के समय में मशरूम लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

जिसकी वजह से इसका सेवन भी काफी बढ़ गया है क्योंकि लोग इसके फायदों को जानने लगे है। लेकिन आज अगर हम आपसे कहें कि सेहतमंद सा दिखने वाला मशरूम आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है तो आपका इसपर क्या विचार होगा।

BEGLOBAL

आप कहेंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा होता नहीं हो रहा है। अब आप घबराएं नहीं यह केवल कुछ स्थितियों में ही संभव है। अब यह कौन सी स्थितियां है, इसकी जानकारी आइए हम आपको देते है।

इन स्थितियों में ना खाएं मशरूम ?

जैसा कि हम सभी जानते है कि मशरूम आसानी से हमें बाजारों में मिल जाता है और मशरूम कई किसमों में उपलब्ध होता है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि बाजारों में बिकने वाले मशरूमों में से 15 किसमें ऐसी है जो हमारे शरीर के लिए नुकासानदायक होती है।

अब अगर आप उन्हीं गलत किसम वाले मशरूम का चयन कर लेते है और घर पर आकर उसका लुफ्त उठाते है तो इस स्थिती में मशरूम आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। तो आइए अब आपको बताते है कि इन मशरूमों से आपको किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

गलत मशरूम के सेवन से होती है यह समस्याएं ?

पाचन तंत्र की समस्या

मशरूम का सेवन तो सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन गलत मशरूम के सेवन से कई लोगों को पाचनतंत्र की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इससे पेट से जुड़ी अन्य समस्या जैसे कि डायरिया, पेट दर्द होना, उल्टियां आना, जी मिचलाना भी हो सकता है।

त्वचा की एलर्जी हो सकती है

भले ही मशरूम हमारे इम्यून सिस्टम के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन गलत मशरूम के सेवन से यह आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे कि स्किन पर रैश, एलर्जी या फिर स्कन इरिटेशन दे सकता है।

थकान होना

जिन लोगों को मशरूम के सेवन के बाद थकावट, थोड़ा असहज या फिर एनर्जी लेवल का कम होना महसूस होता हो। ऐसे लोगों को भी मशरूम का सेवन बंद कर देना चाहिए।

Disclaimer

हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके लिए एक दम सटीक जानकारी लेकर आए और इसलिए हम तथ्यों और विशेषज्ञों के द्वारा बताई गई ही जानकारी आपके लिए लेकर आते है। हम सभी का शरीर अलग-अलग तरीके का है। इसलिए इसे भी नकारा नहीं जा सकता कि हर टिप्स आपके शरीर पर एक ही तरह से काम करेगी। इसलिए किसी भी टिप को अपनाने से पहले आप अपने डॉक्टर या फिर किसी विशेषज्ञ की राय जरूर लें। हमारा काम आपके लिए होम रेमेडी और फिटनेस टिप लेकर आना है लेकिन उन्हें ट्राई करने से पहले आपको भी उसकी पूरी पड़ताल करनी चाहिए और तभी इन टिप्स को इस्तेमाल में लाना चाहिए।

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL