19.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

डबल सुसाइड केस :- इश्क़ और जुनून

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुक्रवार को एक महिला और पुरुष ने होटल के कमरे में सुसाइड कर लिया. ये दोनों जिला ऊना के पंजोआ क्षेत्र से भागे थे और धर्मशाला मे स्थित एक होटल के कमरा नंबर 405 में रुके हुए थे. यहां पर दोनों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. दोनों ने बुधवार रात को जहर खा लिया था और गुरुवार सुबह होटल स्टाफ को इसकी सूचना मिली.

मामले में अब चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं. महिला और पुरुष के अलावा, एक अन्य शख्स से महिला की बातचीत के ऑडियो सामने आए हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर भी सांझा किया गया है. ऑडियो में दावा है कि महिला के पति और पुरुष से बातचीत है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ऑडियो में एक शख्स काजल से उसके कितने लोगों के साथ संबंध रहे हैं, के बारे में पूछता है और साथ ही कहता है कि उसे अपना घर भी बचाना है. वहीं, अन्य ऑडियो में बातचीत में एक शख्स महिला से पूछता है कि उसने जहर क्यों खाया. ऑडियो से लग रहा है कि महिला ने पहले भी जान देने की कोशिश की है. हालांकि, एक शख्स पूछता है कि उसने ऐसा क्यों किया? लगातार दोनों में बातचीत हो रही है और महिला रोती भी रहती है.  फिलहाल, पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है और होटल के कमरे से नोट भी मिला है.

पुलिस के मुताबिक, दरअसल, बुधवार सुबह होटल कर्मचारियों की ओर से कमरे में फोन कॉल की गई तो कोई जबाव नहीं मिला. कई बार फोन कॉल करने पर भी कोई जबाव नहीं मिला तो फिर होटल कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने इस बात की जानकारी तुंरत धर्मशाला पुलिस स्टेशन को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जब दरवाजा तोड़ के अंदर गए और अंदर का दृश्य देख तो सबके होश उड़ गये. कमरे मे दो शव पड़े हुये थे. पुलिस ने जब हालत का पूरी गहराई के साथ निरीक्षण किया तो पाया कि मौके पर एक नोट भी था.

BEGLOBAL

पुलिस ने घटना की तहकीकात के बाद होटल में हुई उनकी एंट्री को भी खंगाला जिसमें उनका पता ठिकाना ऊना जिले का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी और उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही, मृतकों की पहचान राजीव कुमार (38), ऊना के पंजोहा निवासी के तौर पर हुई है, जबकि मृतक महिला काजल (30) भी पंजोहा की ही रहने वाली थीं.

दोनों के दो-दो बच्चे हैं
जानकारी के मुताबिक, मृतक शख़्स एक शिक्षक था, जिसके घर पर दो बच्चे भी हैं, जिनमें से एक बेटी का जन्म महज़ 15 दिन पहले हुआ बताया जा रहा है. मृतक शिक्षक की पत्नी भी शिक्षक ही बताई जा रही है. वहीं जिस महिला ने ख़ुदकुशी की है, उसका ऊना के अंबोटा में मायका बताया जा रहा है और ऊना के पंजोआ में उसकी शादी हुई थी, जहां इस शिक्षक का घर था, सूत्र बता रहे हैं कि महिला विवाह के बाद भी ये दोनों सम्पर्क में थे, और मृतक महिला के भी दो बच्चे बताये जा रहे हैं. महिला का पति घर से बाहर किसी कंपनी में नौकरी किया करता था और कामकाज के सिलसिले में ज़्यादा घर से बाहर ही रहता था

क्या कहती है पुलिस
जानकारी ये मिल रही है कि इस दौरान कुछ दिन पहले रिश्तेदारों ने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद घर में काफी विवाद भी हुआ था और इस सबके बीच दोनों अपने घरों से बाहर धर्मशाला आ गए थे. यहां बुधवार रात को सन्दिग्ध परिस्थितियों में इनका मृत देह पाई गई. एएसपी कांगड़ा पुनीत रघु की अगुवाई में सदर थाना पुलिस धर्मशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. फ़िलहाल शवों की शिनाख़्त के लिए दोनों के परिजनों को धर्मशाला बुलाकर पंचनामा जैसी तमाम कार्यवाही अमल में लाई गई ही. मौत की प्राथमिक वजह सल्फास खाने से ही बताई जा रही है फिर भी पोस्टमार्टम के बाद बिसरा रिपोर्ट में ही खुलासा होगा कि असली वजह क्या थी, पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक कांगड़ा खुशहाल सिंह ने ख़ुदकुशी के इस मामले की पुष्टि की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL