नए साल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 2020 और 2021 में कोरोना के चलते हर कोई परेशानी की मार झेल चुका है और अब हर कोई चाहता है कि यह नया साल उनके जीवन नई उमंग और खुशियां लेकर आए।
ऐसा माना जाता है कि अगर नए साल की शुरूआत शुभ कार्य से की जाए तो व्यक्ति को पूरे साल शुभ फल की प्राप्ति होती है और शुभ फल के लिए आप साल के पहले दिन यह उपाय कर सकते है।
नए साल पर करें यह उपाय ?
कालांतर शंख की करें स्थापना
ऐसी मान्यताए है कि जिस वक्त समुद्र मंथन हुआ था। उस दौरान मंथन से 14 रत्न प्रकट हुए थे। इन रत्नों में कालांतर शंख भी शामिल था और इसीलिए कालांतर शंख माँ लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है। कहा जाता है कि जहां पर कालांतर शंख रखा जाता है, वहां माँ लक्ष्मी का वास होता है।
इसीलिए आप नए साल के पहले दिन माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अपने घर में इस शंख को लाकर इसकी स्थापना कर सकते है।
नए साल पर करें भगवान गणेश जी की पूजा
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत से पहले अगर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। तो वह काम बिना विघन के सफल हो जाता है और अगर साल के पहले दिन भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित किया जाए तो घर में पूरे साल सुख-समृद्धि का वास रहता है।
आंगन में लगाएं तुलसी
हमारे वेदों और शास्त्रों में तुलसी का महत्व सबसे अधिक बताया गया है क्योंकि तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं और रोजाना उसकी पूजा और आरती करे। तो उस घर में भगवान विष्णु एवं माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।