घर में पैसा टिकता नहीं या फिर पैसा की तंगी है तो आप धनतेरस पर ये उपाय करके अपने हालात सुधर सकते हैं, यहाँ बताये गए काम विधिवत करने से घर में लक्ष्मी जी का निवास होता है और बिगड़े काम भी बनते हैं –
आइये जानते हैं प्रमुख उपाय –
1 – धनतेरस पर अपने घर, दुकान या ऑफिस में पैसे रखने के स्थान पर लक्ष्मी जी का ऐसा चित्र लगाना चाहिए जिसमे माँ लक्ष्मी कमल पर धनवर्षा की मुद्रा में बैठी हुई हों और दो हाथी सूंड उठाये नजर आ रहे हों। ऐसा करने से हमेशा तिजोरी में माँ लक्ष्मी का वास रहता है।
2 – माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए और घर में पैसों की कमी को दूर करने के लिए धनतेरस पर कुबेर पोटली को तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। इससे रखने पर व्यक्ति के पास धन धान्य की कमी नहीं रहती है, जमा पूँजी बढ़ने के साथ ही कार्यों में आ रहीं बाधायें भी दूर होती हैं।
तो आप भी ये उपाय अपनाइये और अपने जीवन में बदलाव देखिये। जय माँ लक्ष्मी।