नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, घर के निर्माण से लेकर घर में मौजूद हर एक वस्तु का सीधा सीधा संबंध घर के वास्तु शास्त्र से होता है। यदि कोई वस्तु वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों के अनुसार नहीं होती उस घर में नकारात्मकता आने लगती है। वहीं अगर घर में सभी वस्तुएं वास्तु के अनुसार होती है तो उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। वास्तु शास्त्र में धनवान बनने के लिए कई उपायों के बताएं गए है इन्ही उपायों में से एक समुद्री नमक से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। नमक का भोजना जिस प्रकार खानें में स्वाद लेकर आता ठीक उसकी प्रकार इसके उपाय जीवन में खुशियां भी ला सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वास्तु शास्त्र में नमक के उपायों के बारे में बताने जा रहे है।
वास्तु शास्त्र में नमक के उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक के उपाय करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है और आर्थिक स्थिती सुधरने लगती है। नमक के ये उपायें आपके घर से वास्तपु दोष दूर करते है और पैसों से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है। इसके अलावा इन उपायों को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और सभी समस्याओं का अंत होता है।
समुद्री नमक के उपाय
धनवान बनने के लिए
यदि आप पिछले लम्बे समय से कर्ज के बोझ से परेशान है या घर में हमेशा ही पैसों की कमी रहती है तो आपके लिए नमक के ये उपाय आपके लिए बेहद फायदेंमद साबित हो सकते है। धन प्राप्ति के लिए आप घर की उत्तर-पूर्व दिशा में पानी में नमक घोलकर रख दें। रोजोना इस नमक पानी के घोल के बदले इससे आपकी धीरे धीरे आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए
धन की देवी मां लक्ष्मी को आर्शिवाद प्राप्त करने के लिए आपको पहले उन्हें प्रसन्न करना होगा। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको अपने घर की तिजोरी में लाल रंग के कपड़े में समुद्री नमक के छोटे छोटे टुकड़े रख देने है। जब ये नमक पानी में घुलकर हवा में खुल जाता है।
गृह क्लेश दूर करने के लिए
यदि आपके घर में अक्सर परिवार के लोगों में अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर क्लेश रहता है तो आप इसके लिए अपने घर में नमक मिला हुआ पानी के झिड़काव कर सकते है। इससे घर पर सुख-शांति और समृद्धि आने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होने लगता है।
ये भी पढ़े अगर चाहते हैं शीघ्र ही धनलाभ, तो इसमें मदद कर सकते हैं लाल किताब के ये उपाय ?
ये भी पढ़े मोहिनी का ये एक पौधा किसी की भी कर सकता है आर्थिक तंगी को दूर, जानें लगाने की सही दिशा!