सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य के बाद साउथ इंडस्ट्री के पावर कपल एक्टर धनुष ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या संग डिवोर्स का ऐलान कर दिया है। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और उनके पति व दिग्गज अभिनेता धनुष ने सोमवार की रात अपने-अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी कि 18 साल साथ रहने के बाद, अब वे दोनों अलग होने का फैसला कर रहे हैं। धनुष ने ट्विटर के जरिए ये बात साझा करते हुए लिखा, कि ‘हम एक दोस्त, एक कपल और माता-पिता के रूप में पिछले 18 सालों से साथ रहे.. हमारी यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है… आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं। जिसकी वजह से ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता दें।’ वहीं, ऐश्वर्या ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया।
आपको बता दें कि एश्वर्या और धनुष ने साल 18 नवंबर 2004 में शादी की थी। जब धनुष की शादी हुई, तब वह महज 23 साल के थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 2003 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इस कपल के दो बच्चे यात्रा और लिंगा हैं। एक इंटरव्यू के दौरान धनुष ने ऐश्वर्या संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरी फिल्म ‘काढाल कोंडे का पहला शो था। हम पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने गये थे। इंटरवल तक, हम एक-दूसरे से गले मिल रहे थे क्योंकि हम जान गए थे कि यह फिल्म हिट होने वाली है। जब फिल्म खत्म हो गई तो सिनेमा मालिक ने हमें रजनीकांत सर की बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया। हमने बस एक-दूसरे से हाय कहा और चले गए। अगले दिन, ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और कहा, गुड वर्क। टच में बने रहें। मैंने उस बात को बहुत सीरियसली लिया।’
इससे पहले भी दोनों के अलग होने की ख़बरें कई बार सामने आई हैं। लेकिन दोनों ने कभी इसपर कोई कदम नहीं उठाया, और अब अचानक अपने फैंस को एक चौकाने वाला बयान दे दिया।
धनुष ने एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी है। उनका काम दर्शकों को काफी पसंद आता है। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर, प्लेबैक सिंगर, लिरिसिस्ट और स्क्रीनप्ले राइटर धनुष अब तक कुल 46 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनको एक फिल्म फेयर अवॉर्ड, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत 13 बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022