19.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली: नौकरी का झांसा देकर चलती कार में महिला के साथ बलात्कार, 2 आरोपी गिरफ्तार!

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक फिर बार शर्मसार होती नजर रही है, महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार द्वारा किये गए सभी बड़े- बड़े वादें फेल होते दिख रहे हैं। राजधानी दिल्ली से एक के बाद एक महिलाओं के प्रति अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो आरोपी पीड़िता को कार में लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद राजधानी की सड़कों पर चलती कार में पहले एक आरोपी ने पहले वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की। बाद में शास्त्री पार्क के पास कार खड़ी कर दूसरे आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पहले महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।

BEGLOBAL

वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक कार में दो लोगों ने 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को नौकरी देने के नाम पर शहर लेकर आए थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर के रहनेवाले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर चिकित्सकीय जांच कराया गया। वहीं उससे बातचीत की गई और परामर्श दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत और उसकी चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धौंस-धमकी) का मामला दर्ज कर लिया गया

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने एक आरोपी का नाम लिया था और कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया था। अधिकारी ने कहा कि कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर पुलिस की एक टीम ने इन लोगों का पता लगाया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL