नई दिल्ली : आज यानी बुधवार 22 फरवरी 2023 को दोपहर में दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसका मुख्य केंद्र नेपाल था। वहीं रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.8 रही है, नेपाल के जुमला से लगभग 69 किलोमीटर दूर इसका मुख्य केंद्र था। हालांकि Delhi NCR में भूकंप के झटके काफी कम थे और कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके
दिल्ली एनसीआर से पहले बुधवार को ही दोपहर में 1,30 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप 4.4 की तीव्रता के साथ आया था और इसका मुख्य केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था।
भूंकप से तुर्की और सीरिया में तबाही
ये भी पढ़े Russia-Ukraine युद्ध के बीच पहली बार कीव पहुंचे जो बाइडन, कहा आखिरी समय तक अमेरिका यूक्रेन के साथ
आपको बता दें, इसी महीने तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला है। यहां भूकंप ने काफी ज्यादा तबाही मचाई है। बता दें, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8 की तीव्रता के साथ भूकंप आया था। जिसके बाद दोनों देशों में अभी तक 46000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। तुर्की में ही इस भूकंप ने लगभग 2 लाख से ज्यादा अपार्टमेंट को मिट्टी में मिला दिया है। इस भूकंप का केंद्र सीरिया और तुर्की बॉर्डर पर था। वहीं सीरिया में इस भूकंप के बाद ज्यादा तबाही देखने को मिली है यहां अभी तक हजारों की संख्या में लोग लापता है।
लोग हुए बेघर
तुर्की और सीरिया में आए इस भूकंप के बाद लगभग 20 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों से बेघर हो गए है। यहां बचाव टीम भी राहत सामग्री समय पर नहीं पहुंचा पा रही है। वहीं सीरिया में स्थिति सुधरने की जगह बिगड़ती ही जा रही है। आपको बता दें, उत्तर पश्चिमी सीरिया में भूकंप से काफी ज्यादा तबाही मची है।