14.1 C
Delhi
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली: चलती हुई DTC बस‌ में लगी आग, दो दुकानें भी आई चपेट में!

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिपालपुर इलाकों में बुधवार यानी 6 अप्रैल 2022 को दोपहर DTC की चलती बस में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में लिया। बस चालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बीच सड़क पर धू-धू कर जलती बस के कारण मार्ग पर जाम भी लग गया। आग की लपटों की चपेट में घटनास्थल के पास स्थित एक चाय व एक कूलर की दुकान भी आ गई। चाय की दुकान में एलपीजी सिलेंडर फट गया। वहीं, कूलर की दुकान में काफी नुकसान हुआ।

खबरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। जिस वक्त बस में आग लगी, उसमें कोई सवारी नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दक्षिण-पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर डिपो की डीटीसी की रूट नंबर 534 की बस में बुधवार दोपहर 2.20 बजे आग लग गई। बस एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं।इस दौरान घटनास्थल के पास स्थित एक चाय व एक कूलर की दुकान में भी आग लग गई।

BEGLOBAL

जिसके बाद में छह और गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। कुछ देर में फायर ब्रिगेड ने बस व दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया।अग्निशमन कर्मी के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि इंजन गर्म हो जाने या शार्टसर्किट होने के कारण बस में आग लगी होगी। हादसे के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस व दुकानों में लगी आग के कारण काफी देर तक इलाके में धुआं उठता रहा।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL